शादी कर भागने वाली दुल्हन सहित गिरोह की महिला सरगना गिरफ्तार

कोर्ट में शादी कर रुपये लेकर भाग गयी थी दुल्हन, शादी के लिए दिये तस्वीर से हुआ भंडाफोड़, नोखा के सिसिरिता से महिला सरगना, तो सासाराम के करवंदिया से दुल्हन हुई है गिरफ्तार, तीन लाख रुपये लेकर भागी थी दुल्हन, दूसरे राज्यों के लड़कों से शादी का नाटक कर ठगती थी रुपये

By PANCHDEV KUMAR | December 30, 2025 10:17 PM

सासाराम कार्यालय/नौहट्टा

दूसरे राज्यों से शादी का नाटक कर रुपये ठगने वाली दुल्हन व गिरोह की सरगना महिला को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. दुल्हन का नाटक करने वाली सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवंदिया निवासी स्व सुभाष बैठा की बेटी अंजली कुमारी और गिरोह की सरगना धर्मपुरा (नोखा) थाना क्षेत्र के सिसरित गांव निवासी किसान चौधरी की पत्नी सरोज देवी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एसपी रौशन कुमार ने बताया कि 28 दिसंबर नौहट्टा थाना में राजस्थान के जालोर जिला के ढाणी गांव निवासी हरचंद राम ने नौहट्टा थाना में एक एफआइआर दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पदाधिकारियों की टीम गठित कर कार्रवाई की गयी. इसमें 29 दिसंबर को सिसरिता गांव की सरोज देवी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने बताया कि उसका एक गिरोह है. जो दूसरे राज्यों के अधिक उम्र के लड़कों की शादी कराने के नाम पर ठगी करते हैं.

अंजली कुमारी की शादी लड़के से कराते हैं और फिर मोटी रकम मिलने के बाद कोई बहाना बनाकर फरार हो जाते हैं. एसपी ने कहा कि सरोज देवी की निशानदेही पर 30 दिसंबर को अंजली को करवंदिया स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. दोनों के पास से 10800 रुपये नगद और दो मोबाइल बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि इन लोगों के विरुद्ध कई थानों में मामले दर्ज हैं. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि कोर्ट में शादी के समय दिये गए सभी कागजात भी फर्जी थे. सभी को एडिट किया गया था. लेकिन, फोटो से फर्जी दुल्हन की पहचान की गयी और अंततः यह सफलता हाथ लगी. उन्होंने बताया कि जल्द ही पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

27 फरवरी 2025 को हुई थी शादी

गत 28 दिसंबर 2025 को राजस्थान के जालोर जिला के ढाणी गांव निवासी हरचंद राम ने नौहट्टा थाना में एक एफआइआर दर्ज करायी थी. जिसमें उसने कहा है कि गत 27 फरवरी 2025 को सासाराम कोर्ट में अंजली नाम की लड़की से शादी हुई थी. दूल्हन व उसके साथियों ने करीब तीन लाख रुपये लेकर फरार हो गए थे. उसने कहा है कि शादी के बाद नोखा थाना क्षेत्र के बरांव गांव में दुल्हन के साथ मार्केटिंग भी किया था. बरांव स्कूल के पास सरोज देवी को 15 हजार कैश दिया था. वहीं, दीपक कुमार को 40 हजार रुपये और मनीष कुमार को 20 हजार रुपये ऑनलाइन दिया था. पुन: सरोज देवी को 70 हजार रुपये कैश दिया था. इसके बाद जब वह पत्नी अंजली के साथ सासाराम रेलवे स्टेशन पहुंचा, तो बाथरूम के बहाने लड़की एक बाइक पर सवार होकर भाग गयी. लडकी ने अपना पता नौहट्टा थाना के भदारा गांव निवासी तुलसी साह की बेटी के रूप में दिया था. नौहट्टा थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार ने बताया कि पता गलत बताकर व्यक्ति को धोखा दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है