बोस फाउंडेशन ने अमर जवान को दी श्रद्धांजलि

SASARAM NEWS.नेताजी सुभाष चंद्र बोस फाउंडेशन ने शनिवार को कारगिल दिवस मनाया. इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में कारगिल स्मृति स्थल पर अमर जवानों को याद किया और माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

By ANURAG SHARAN | July 26, 2025 7:06 PM

सासाराम ग्रामीण.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस फाउंडेशन ने शनिवार को कारगिल दिवस मनाया. इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में कारगिल स्मृति स्थल पर अमर जवानों को याद किया और माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के बिहार के अध्यक्ष राजेंद्र पासवान ,स्पेशल पीपी उत्पाद रमेश कुमार रमन, सचिव शैलेंद्र नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से कारगिल शहीदों को नमन किया और भारत की आजादी में कारगिल शहीदों का दिये गये योगदान व उनके जज्बे को सलाम किया. फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेंद्र पासवान ने कहा कि आजादी के दीवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी है, वह सदा याद किये जायेंगे. मौके पर बंटी सिंह, अतुल उपाध्याय, अरविंद दुबे, राजकुमार सिंह, मनोज सिंह, छोटू पटेल आदि शामिल थे..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है