बीइओ ने प्रधानाध्यापकों के साथ की बैठक
प्रधानाध्यापकों के साथ मंगलवार को बीइओ डाॅ संजय कुमार सिंह ने बैठक कर दिशा निर्देश दिया
डेहरी नगर. राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डिलियां में प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक से उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ मंगलवार को बीइओ डाॅ संजय कुमार सिंह ने बैठक कर दिशा निर्देश दिया. बीइओ ने बैठक में छात्र छात्राओं का इ-शिक्षा कोष के माध्यम से 75% प्रतिशत से अधिक उपस्थिति छात्रों में वाई व कम वालों में एन भरने की जानकारी दी गयी. साथ ही एक पौधा मां के नाम लगाने का मात्र 50% अपलोड हुआ है. बैठक में इको क्लब में नोटिफिकेशन 10 विद्यालय का बाकी है. बीइओ ने सभी प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बैठक में प्रशिक्षक के तौर पर मनावर अख्तर, विवेक कुमार व उच्च विद्यालय डेहरी ऑन सोन के प्रभारी प्राचार्य बलीराव कुमार सहित विजय कुमार, डाॅ वरुण कुमार, नरेंद्र, अनिता कुमारी, ब्रजेश सिंह, वीरेंद्र, अशोक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
