तीन जिलों के व्यासों ने भक्ति, शृंगार व वीर रस से बांधा समां

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बढ़ता है आपसी सौहार्द : राजेंद्र सिंह

By PANCHDEV KUMAR | October 25, 2025 10:46 PM

राजपुर.गोवर्धन पूजा पर प्रखंड के दयालगंज गांव में शुक्रवार की रात नवयुवक संघ समिति के तत्वावधान में दुगोला सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, संजय सिंह, सुमेश्वर यादव, मां शारदे पेट्रोल पंप के संचालक मनोज यादव और प्रभावती देवी ने किया. पूर्व पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज में आपसी सौहार्द और भाईचारा बढ़ाने का माध्यम हैं. यह केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि सामाजिक एकता का प्रतीक भी है. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने अपने मानव अवतार के माध्यम से सेवा, धर्म और प्रेम की महत्ता स्थापित की. गरीब, असहाय और दिव्यांगजनों की सेवा ही सच्चा धर्म है. कमेटी की ओर से आगत अतिथियों का अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया.

इसके बाद गोपालगंज के व्यास पूजा पांडेय, आरा के व्यास श्याम ओझा और अरवल के व्यास मुकेश लोढ़ा के बीच दुगोला मुकाबला शुरू हुआ. टॉस जीतकर गोपालगंज के व्यास पूजा पांडेय ने ‘नटवर नागर नंदा भजो रे मन गोविंदा’ भजन प्रस्तुत कर माहौल भक्ति रस से भर दिया. इसके बाद अरवल के व्यास मुकेश लोढ़ा ने ‘गणपति के ललनवा के सुमिरन में बुलाईना’ गीत से खूब तालियां बटोरीं. वहीं आरा के व्यास श्याम ओझा ने ‘माई हो तनी आ जईतू सभा बीच लजिया बचा जईतू’ भजन प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.तीनों व्यासों ने भक्ति, शृंगार और वीर रस से भरे गीतों की प्रस्तुति दी, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा. निर्णायक मंडल ने तीनों व्यासों को संयुक्त विजेता घोषित कर शील्ड प्रदान की. कार्यक्रम की अध्यक्षता गामा यादव ने की और संचालन रमेश कुमार उर्फ मास्टर साहब ने किया. आयोजन को सफल बनाने में मुखिया रंजू देवी, पेट्रोल पंप संचालक मनोज सिंह, कामख्यारायण सिंह, भवानी सिंह, ओम प्रकाश सिंह यादव, बरना पंचायत के मुखिया योगेंद्र चौधरी, बीडीसी संतोष ठाकुर, हिमांशु कुमार, संयोग लाल यादव, सोनू दुबे, सुरेश्वर सिंह और पूजा कमेटी के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है