रंगोली साड़ी वाले के ठिकानों पर स्टेट टैक्स का छापा, पकड़ी गयी अनियमितताएं

SASARAM NEWS.शहर की साड़ी दुकानों में प्रतिष्ठित नाम रंगोली साड़ी वाले के यहां मंगलवार की शाम स्टेट जीएसटी अन्वेषण ब्यूरो मगध प्रमंडल गया जी व सासाराम अंचल टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की.

By ANURAG SHARAN | August 20, 2025 5:20 PM

स्टेट टैक्स अन्वेषण ब्यूरो मगध प्रमंडल के नेतृत्व में जीएसटी अधिनियम के तहत हुई सघन जांच

पांच साल से रंगोली साड़ी वाला नहीं दे रहा था जीएसटी, ग्राहकों को नहीं देते थे खरीदारी का बिल

प्रतिनिधि, सासाराम कार्यालय.

शहर की साड़ी दुकानों में प्रतिष्ठित नाम रंगोली साड़ी वाले के यहां मंगलवार की शाम स्टेट जीएसटी अन्वेषण ब्यूरो मगध प्रमंडल गया जी व सासाराम अंचल टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान करीब पांच घंटे तक जांच हुई, जिसमें बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी, नियम का उल्लंघन और सबसे बड़ी बात की ग्राहकों को जीएसटी का बिल नहीं देना पाया गया. इस संबंध में सहायक आयुक्त सासाराम अंचल हरेंद्र कुमार मांझी ने बताया कि पुरानी जीटी रोड स्थित रंगोली साड़ी वाले और रंगोली वन नामक के दो प्रतिष्ठानों में जीएसटी अन्वेषण ब्यूरो मगध प्रमंडल गया जी के अपर आयुक्त मोहन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. घंटों चली जांच में प्रथम दृष्टया टैक्स चोरी के साथ जीएसटी अधिनियम के उल्लंघन का मामला पकड़ा गया है. प्रतिष्ठान की जांच रिपोर्ट प्रमंडल कार्यालय गया जी भेजी गयी है, जहां दोनों प्रतिष्ठानों के विरुद्ध टैक्स अधिरोपित सहित अन्य कार्रवाई की जायेगी.

जीएसटी नहीं देने वाले व्यापारियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलेगा

.

सहायक आयुक्त ने बताया कि करीब पांच वर्ष से रंगोली साड़ी वाले ने दोनों प्रतिष्ठानों का जीएसटी नहीं दिया है. सबसे बड़ी बात यह कि ये प्रतिष्ठान अपने ग्राहकों को पक्का बिल भी नहीं देते थे. ये अधिकांश लेन-देन क्रेडिट लेजर से करते पकड़े गये हैं, जो कानूनन सही नहीं है. सहायक आयुक्त ने कहा कि वर्तमान समय में साड़ी पर पांच प्रतिशत जीएसटी और एक हजार रुपये से नीचे के मूल्य वाले रेडीमेड कपड़ों पर पांच प्रतिशत व एक हजार से अधिक मूल्य वाले रेडीमेड कपड़ों पर 12 प्रतिशत जीएसटी अधिरोपित होता है. ऐसे में कहा जाता सकता है कि दोनों प्रतिष्ठानों ने बड़े पैमाने पर टैक्स का गोलमाल किया है. हालांकि यह कितना है, यह जांच में पता चलेगा. सहायक आयुक्त ने कहा कि जीएसटी को लेकर सासाराम अंचल सहित पूरे प्रमंडल में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जीएसटी नहीं देने वाले व्यापारियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है