14 किलोग्राम गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
SASARAM NEWS.बुधवार को आरपीएफ डेहरी ऑन सोन और रेल थाना सासाराम की संयुक्त कार्रवाई में 14 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया .
आरपीएफ डेहरी व रेल थाना सासाराम ने की संयुक्त कार्रवाई
नीलांचल एक्सप्रेस के कोच सवार था तस्कर,टाटानगर से मिर्जापुर ले जा रहा था गांजा
प्रतिनिधि, डालमियानगर
बुधवार को आरपीएफ डेहरी ऑन सोन और रेल थाना सासाराम की संयुक्त कार्रवाई में 14 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया . आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम ने बताया कि सुरक्षा नियंत्रण कक्ष डीडीयू की सूचना के आलोक में गाड़ी संख्या 12875 नीलांचल एक्सप्रेस के कोच संख्या-H1 में उपनिरीक्षक जय प्रकाश चतुर्वेदी व अन्य स्टाफ के साथ सहायता व जानकारी प्राप्त करने के लिए भेजा गया. रेलगाड़ी में तैनात रेल थाना सासाराम के मार्गरक्षण दल के सिपाही राज किशोर कुमार, महिला सिपाही गुड्डी कुमारी व महिला सिपाही नीतू कुमारी शक के आधार पर बर्थ संख्या 10 पर मौजूद यात्री से पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में यात्री ने अपना नाम सुनील कुमार, पिता- माधो प्रसाद विश्वकर्मा, ग्राम- चंदापुर थाना- कोराना, जिला–भदोही (यूपी) वर्तमान पता-1440 नव दुर्गा नगर, विजल कोर ईरो नवसरी सूरत (गुजरात) 396450 बताया. शक के आधार पर व्यक्ति से थैलों में रखे सामानों के बारे में पूछताछ की गयी तो वह घबरा गया. जांच के क्रम में बताया कि उसके थैले में 14 किलोग्राम गांजा मौजूद है. जिसे टाटानगर से मिर्जापुर ले जा रहा था. पूछताछ व जांच में ट्रेन खुलने व सासाराम रुकने और घटनास्थल डेहरी ऑन सोन होने से विधिक कार्यवाही वास्ते रेल थाना सासाराम के मार्गरक्षण दल के सहयोग से पूरे सामान के साथ उक्त व्यक्ति को डेहरी ऑन सोन लाया गया.सेलो टेप में लपेटकर रखा था गांज
ामामला मादक पदार्थ का होने से अंचलाधिकारी अविनाश कुमार को मौके पर बुलाकर विधिक कार्यवाही करते हुए उसके पास मौजूद थैलों की तलाशी ली गयी. जिसमें काले चेकदार रंग के झोले से ब्राउन रंग के सेलो टेप में लपेटा पांच बंडल व हरे काले रंग के चेकदार थैले से ब्राउन सेलो टेप में लपेटा दो बंडल, कुल सात बंडल में 13.970 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. इसके बाद अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए अग्रिम कार्रवाई के लिए राजकीय रेल थाना डेहरी ऑन सोन को सुपुर्द किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
