सिपाही भर्ती के लिए दौड़ अभ्यास कर रहे दो युवकों को ट्रक के मारा धक्का, मौत
डेहरी-रोहतास सड़क पर हादसा, हादसे से छह घंटे तक जाम, ग्रामीणों में आक्रोश
अकबरपुर (रोहतास). थाना क्षेत्र के समुहता गांव के पास डेहरी-रोहतास पथ पर गुरुवार की अहले सुबह दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृतक सिपाही भर्ती के लिए दौड़ का अभ्यास कर रहे थे. घटना सुबह करीब पांच बजे घने कोहरे के बीच हुई, जब दौड़ रहे युवकों को एक ट्रक ने कुचल दिया. मृतकों की पहचान समुहता गांव निवासी जागेश्वर बैठा के 18 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार और बंजारी सीमेंट फैक्ट्री के क्वार्टर निवासी कैलाश यादव के 19 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार के रूप में की गयी है. दोनों युवक पांच जनवरी को होने वाली सिपाही भर्ती की तैयारी में थे. युवकों की मौत से आक्रोशित लोगों ने छह घंटे तक डेहरी-रोहतास मुख्य पथ को जाम कर प्रदर्शन किया. सड़क जाम की सूचना पर रोहतास थानाध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद, सीओ सुश्री कुमारी, एसआइ विजय कुमार मांझी और एसआइ उपेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया. ग्रामीणों के अनुसार, मृतक रंजन कुमार के पिता कैलाश यादव और मृतक आशीष कुमार के पिता जागेश्वर बैठा कल्याणपुर सीमेंट फैक्ट्री में कार्यरत हैं. रंजन कुमार दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा था, जबकि आशीष कुमार तीन भाइयों में मंझला था. दोनों एक साथ सिपाही भर्ती की तैयारी कर रहे थे. दोनों युवकों की मौत से कल्याणपुर सीमेंट फैक्ट्री की क्वार्टर क्षेत्र और समुहता गांव में शोक का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
