नशा मुक्त भारत अभियान पर हुई संगोष्ठी

राजमुनी देवी चंद्रधर राय महाविद्यालय नौंवा के सभाकक्ष में गुरुवार को नशा मुक्त भारत अभियान पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

By ANURAG SHARAN | August 28, 2025 3:37 PM

कोचस. राजमुनी देवी चंद्रधर राय महाविद्यालय नौंवा के सभाकक्ष में गुरुवार को नशा मुक्त भारत अभियान पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों व सेविकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. संगोष्ठी में प्रो भानु प्रताप सिंह ने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की शक्ति होते हैं, जिनका समाज और राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है. इससे पूर्व एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो रंभा कुमारी के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने शपथ लेते हुए कहा कि आज हम एकजुट होकर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत प्रतिज्ञा लेते हैं कि न केवल हमारे समुदाय, परिवार, दोस्त बल्कि खुद को नशा मुक्त बनायेंगे. क्योंकि, परिवर्तन सबसे पहले अपने से भीतर से शुरू किया जाता है. इसलिए, आओ मिलकर अपने भारत को नशा मुक्ति बनाने का संकल्प लें. मैं अपने देश को नशा मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा. मौके पर प्रभारी प्राचार्य प्रो रामनाथ सिंह, प्रो विनय कुमार, डॉ रामाशंकर सिंह, लक्ष्मीना कुमारी, ब्यूटी कुमारी, स्नेहलता कुमारी, आर्यावर्त कुमार, अंकित कुमार, अरविंद कुमार, पूजा कुमारी, सरिता कुमारी सहित दर्जनों स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है