कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों का समय बदला
SASARAM NEWS.जिले में लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए छात्र-छात्राओं की सेहत को सुरक्षित रखने के लिए स्कूलों के समय में अस्थायी बदलाव किया गया है.
सुबह 10 बजे से पहले और शाम 3.30 बजे के बाद की कक्षाओं पर रहेगी रोक
फोटो-1- जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालयप्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस
जिले में लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए छात्र-छात्राओं की सेहत को सुरक्षित रखने के लिए स्कूलों के समय में अस्थायी बदलाव किया गया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि आगामी 25 दिसंबर तक जिले के सभी सरकारी और निजी प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों के साथ-साथ कोचिंग संस्थानों में सुबह 10.00 बजे से पहले और शाम 3.30 बजे के बाद कोई भी कक्षा संचालित नहीं की जायेगी. इस अवधि में कक्षाएं चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) मदन राय ने बताया कि ठंड के कारण छोटे बच्चों के बीमार पड़ने की आशंका बढ़ जाती है. इसी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि जिले के सभी स्कूलों और कोचिंग संस्थानों के प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, संचालक और प्रबंधकों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वे आदेश के अनुसार अपनी शैक्षणिक गतिविधियों का पुनर्निधारण करें और तय समय के भीतर ही कक्षाओं का संचालन करें.आदेश का उल्लंघन करने वाले शैक्षणिक संस्थानों पर होगी कार्रवाई
डीइओ ने स्पष्ट किया कि इस आदेश का उल्लंघन करने वाले शैक्षणिक संस्थानों पर कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग को अपने-अपने क्षेत्रों में स्कूलों और कोचिंग संस्थानों की नियमित निगरानी करने का निर्देश दिया गया है. यदि कोई संस्था तय समय के बाहर कक्षाएं चलाती पायी गयी , तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. हालांकि, इस आदेश से प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए संचालित विशेष कक्षाएं और परीक्षाएं मुक्त रहेंगी. यानी परीक्षा से जुड़ी विशेष कक्षाएं तय समय से पहले या बाद में भी संचालित की जा सकेगी. यह छूट केवल परीक्षा तैयारी के उद्देश्य से दी गयी है.तापमान में लगातार आ रही गिरावट
गौरतलब है कि जिले में पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग आइएमडी के अनुसार 20 दिसंबर को जिले का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि 21 दिसंबर को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जतायी गयी है. ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने अभिभावकों और छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वे गर्म कपड़े पहने और अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, ताकि सर्दी से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके.तारीख अधिकतम तापमान(°C) न्यूनतम तापमान (°C) टिप्पणी
20 दिसंबर 17 6 शीतलहर जैसी स्थिति, घना कोहरा. 21 दिसंबर 22 6 शीतलहर जारी, धूप.22 दिसंबर 24 6 पूर्वानुमान; धूप, हल्की ठंड.
23 दिसंबर 24 9 पूर्वानुमान; तापमान में हल्की वृद्धि.24 दिसंबर 22 6 पूर्वानुमान; न्यूनतम में गिरावट.
25 दिसंबर 23 5 पूर्वानुमान; ठंडी लहर संभव, धूप.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
