पीजी सेमेस्टर-वन के छात्रों को पंजीयन सुधार का मिला अंतिम मौका
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के अंतर्गत विभिन्न विषयों में नामांकित पीजी सेमेस्टर-वन सत्र 2025-27 के छात्र-छात्राओं के लिए अहम सूचना जारी की गयी
19 जनवरी तक विलंब शुल्क के साथ जमा कर सकते हैं आवेदनप्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के अंतर्गत विभिन्न विषयों में नामांकित पीजी सेमेस्टर-वन सत्र 2025-27 के छात्र-छात्राओं के लिए अहम सूचना जारी की गयी है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वे छात्र, जो सेमेस्टर-वन की परीक्षा दे चुके हैं और अब तक पंजीयन नंबर में सुधार के लिए आवेदन व विलंब शुल्क जमा नहीं कर पाये हैं, उन्हें अंतिम अवसर दिया जा रहा है. जारी सूचना के अनुसार, ऐसे सभी छात्र-छात्राएं 5180 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवश्यक कागजात संबंधित कॉलेज या विभाग में 19 जनवरी 2026 तक अनिवार्य रूप से जमा कर दें. विश्वविद्यालय ने पत्र में कहा है कि समय पर आवेदन नहीं मिलने की स्थिति में आगे किसी प्रकार की त्रुटि के लिए छात्र स्वयं जिम्मेदार होंगे.20 जनवरी तक पंजीयन शाखा में भेजना होगा आवेदन
विश्वविद्यालय ने सभी संबंधित प्राचार्यों व विभागाध्यक्षों से आग्रह किया है कि वे प्राप्त आवेदनों को 20 जनवरी 2026 को वाहक के माध्यम से पंजीयन शाखा में जमा कराना सुनिश्चित करें. इसका उद्देश्य यह है कि अंक पत्र और पंजीयन पत्र के मुद्रण से पूर्व सभी आवश्यक सुधार समय रहते किया जा सकें.ये कागजात करना होगा संलग्न
विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने वाले छात्रों को मूल प्रवजन प्रमाणपत्र, अंक पत्र की छायाप्रति, पीजी सेमेस्टर-वन सत्र 2025-27 का प्रवेश पत्र व एडमिशन रसीद संलग्न करना अनिवार्य होगा. वहीं, जिन छात्रों के नाम या अन्य विवरण में वर्तनी संबंधी त्रुटि है. वे अलग से आवेदन कर सकते हैं. ऐसे मामलों में पीजी सेमेस्टर-1 का प्रवेश पत्र व अंकपत्र की छायाप्रति जमा करनी होगी और इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से अपील की है कि वे इस अंतिम अवसर का लाभ उठाते हुए समय सीमा के भीतर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें, ताकि भविष्य में अंक पत्र या पंजीयन से संबंधित किसी प्रकार की परेशानी न हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
