शिविर में 30 टोल अधिकारियों व कर्मियों ने किया रक्तदान

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत ब्लड बैंक ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

By ANURAG SHARAN | January 14, 2026 3:27 PM

फोटो-3-टोल प्लाजा पर रक्तदान करते टोल कर्मी़ प्रतिनिधि, सासाराम सदर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सदर अस्पताल के ब्लड बैंक की ओर से वेल्पसन इंटरप्राइजेज लिमिटेड के तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. शिविर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ संध्या कुमारी, अजय कुमारी, सुमेंद्र पटेल देव, राजीव सिंह, आफताब आलम की उपस्थिति में लगाया गया. ब्लड बैंक प्रभारी ने बताया कि यह पहल वेल्सपन इंटरप्राइजेज लिमिटेड के सड़क सुरक्षा जागरूकता व मानवतावादी पहल को एकीकृत करने का एक प्रयास है. यह संदेश देती है कि सड़क सुरक्षा जीवन बचाती है और रक्तदान जीवन देता है. संगठन समाज को लाभ पहुंचाने और सुरक्षा और देखभाल की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ऐसे प्रभावशाली कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है .यह शिविर में सड़क दुर्घटना के शिकार लोगों के लिए आयोजित की जाती है. इस दौरान ब्लड डोनेशन के साथ ही सड़क से गुजरने वाले लोगों को जागरूक भी किया जाता है. यह कार्यक्रम वेल्सपन इंटरप्राइजेज लिमिटेड की सामाजिक जिम्मेदारी, कर्मचारी कल्याण व सार्वजनिक सुरक्षा के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है. सुरक्षित, स्वच्छता के साथ बेहतर तरीके से आयोजन हुआ. इसमें सभी चिकित्सा व सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया. शिविर के दौरान वेल्पसन के प्रोजेक्ट मैनेजर केआर सिंह, डीके कुशवाहा, संदीप लिंगाला, राम कुमार मिश्रा, टोल प्रबंधक आशुतोष कुमार, सहायक टोल प्रबंधक महेश मिश्रा, शशांक श्रीवास्तव समेत 30 टोल अधिकारी व कर्मियों ने रक्तदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है