अस्पताल में मातृत्व व शिशु स्वास्थ्य सेवा सुगम करने की कवायद शुरू
सिविल सर्जन ने लक्ष्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य कर्मियों के साथ की बैठक
सासाराम सदर. शहर के सदर अस्पताल में मंगलवार को लक्ष्य कार्यक्रम के तहत रोजबीन व पीरामल स्वास्थ्य संस्था की ओर से स्वास्थ्य पदाधिकारियों व कर्मियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ मणिराज रंजन ने की. बैठक में मातृत्व और शिशु स्वास्थ्य सेवा को और अधिक मजबूत करने और स्वास्थ्य संबंधी दूसरी सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए नियमित रूप से जागरूकता अभियान चलाने पर चर्चा की गयी. इसमें प्रसव कक्ष, प्रसूति ऑपरेशन कक्ष और प्रसवोत्तर वार्ड की नर्सें और सहायक कर्मचारी उपस्थित थे. इस दौरान सिविल सर्जन ने कहा कि अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं को सुनिश्चित करते हुए साफ-सफाई का ध्यान रखें. वहीं, अस्पताल के लेबर रूम में जरूरी उपकरण, सुविधाओं के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए सीएस ने लक्ष्य ट्रेनिंग के दौरान सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों तथा अस्पताल प्रबंधकों को निर्देश दिया. सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार ने कहा कि लक्ष्य भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और इस कार्यक्रम के तहत अस्पतालों के प्रसव कक्ष और मैटरनिटी ऑपरेशन थिएटर में गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए गुणवत्तापूर्ण देखभाल सुनिश्चित करना होता है. इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं करते हुए जिन अस्पतालों में उपकरण या किसी व्यवस्था की कमी है उसे अविलंब उपलब्ध कराया जाता है. प्रसव पूर्व जांच के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करें: अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आसीत रंजन ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम को निर्देश देते हुए कहा कि प्रसव पूर्व जांच को बढ़ाते हुए शत-प्रतिशत करें. गर्भवती में एनीमिया की जांच करते हुए उच्च जोखिम वाले प्रसव को चिह्नित करते हुए आयरन सुक्रोज इंजेक्शन की चार डोज पूरा कराएं. घरों में प्रसव वाले क्षेत्र को चिह़नित कर वहां अभियान चला कर संस्थागत प्रसव के लिए आमजन को प्रोत्साहित करें. उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी अभियान में शामिल करें. संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के लिए सरकार की आर्थिक सहायता संबंधी योजनाओं की जानकारी देना भी आवश्यक है. अस्पतालों में एंबुलेंस का रखरखाव का ध्यान दें, ताकि किसी गर्भवती या प्रसूता को घर लाने पहुंचाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. मौके पर डीपीएम अजय कुमार, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार समेत विभिन्न विभाग के स्वास्थ्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
