Sasaram News : राजद प्रत्याशी सत्येंद्र साह पर 20 से अधिक आपराधिक मामले हैं दर्ज
गढ़वा में 2004 की बैंक डकैती कांड हुआ था, दीपावली के दिन गिरफ्तार कर गढ़वा ले जाया गया सत्येंद्र साह को
सासाराम/गढ़वा.
2004 में गढ़वा थाना क्षेत्र की बहुचर्चित बैंक डकैती कांड में नामजद आरोपित व वर्तमान में सासाराम विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी सत्येंद्र साह को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को गढ़वा पुलिस को सुपुर्द कर दिया. बिहार पुलिस का काफिला लगभग 10 वाहनों के साथ सासाराम से गढ़वा पहुंचा, जहां सदर थाना पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू करने के बाद सत्येंद्र को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सत्येंद्र साह पर गढ़वा शहर के चिरौंजिया मोड़ स्थित बैंक की राशि लूटने का आरोप है. वह इस मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था. अदालत ने 2018 में उसके खिलाफ स्थायी वारंट (लाल वारंट) जारी किया था. इसी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नामांकन के बाद उसे गिरफ्तार किया. गढ़वा के पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने बताया कि सत्येंद्र साह लाल वारंटी है. इस मामले में बिहार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर गढ़वा को सुपुर्द किया है. रोहतास के एसडीपीओ-02 कुमार वैभव ने बताया कि सत्येंद्र साह को सासाराम से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गढ़वा भेजा गया. यह गिरफ्तारी न्यायालय के आदेश पर की गयी है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, सत्येंद्र साह पर विभिन्न थानों में लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट और धमकी जैसे 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. राजनैतिक दबाव में हुई है गिरफ्तारी : सत्येंद्र साहअपनी गिरफ्तारी पर सत्येंद्र साह ने कहा कि यह कार्रवाई राजनीतिक दबाव में की गयी है. उनके अनुसार चुनावी माहौल में विपक्षी दलों के इशारे पर यह कदम उठाया गया, ताकि उनकी राजनीतिक छवि धूमिल की जा सके.न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया : पुलिसगढ़वा सदर थाना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
सत्येंद्र की गिरफ्तारी से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ीइस गिरफ्तारी से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. एक ओर पुलिस इसे कानून के तहत उठाया गया कदम बता रही है, वहीं राजद समर्थक इसे राजनीतिक षड्यंत्र करार दे रहे हैं.21 वर्ष पुराने मामले में गिरफ्तारीराजद प्रत्याशी सत्येंद्र शाह की गिरफ्तारी के संदर्भ में सासाराम के सदर डीएसपी-01 दिलीप कुमार ने बताया कि सत्येंद्र शाह को लगभग 21 वर्ष पुराने एक मामले में कोर्ट से निकले वारंट के आधार पर करगहर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ गढ़वा थाने में वर्ष 2004 में प्राथमिकी हुई थी, जिसमें न्यायालय ने इनके खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
