श्री शंकर कॉलेज में हुआ शिक्षक संघ का पुनर्गठन

श्री शंकर कॉलेज सासाराम का माहौल मंगलवार को कुछ अलग ही था. दोपहर के बाद जैसे ही शिक्षक संघ का पूर्व प्रस्तावित पुनर्गठन कार्यक्रम शुरू हुआ

By ANURAG SHARAN | August 19, 2025 5:01 PM

सासाराम ऑफिस. श्री शंकर कॉलेज सासाराम का माहौल मंगलवार को कुछ अलग ही था. दोपहर के बाद जैसे ही शिक्षक संघ का पूर्व प्रस्तावित पुनर्गठन कार्यक्रम शुरू हुआ, सभागार तालियों से गूंज उठा. सबसे पहले मंच पर मौजूद वरिष्ठ शिक्षकों ने नवनियुक्त शिक्षकों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. इसके तुरंत बाद सचिव दीपक कुमार राय खड़े हुए और साफ शब्दों में वर्तमान शिक्षक संघ को विघटित करने का प्रस्ताव रखा. उनके बोलते ही पूरा हॉल गंभीर हो गया, लेकिन जैसे ही पुनर्गठन का प्रस्ताव सामने आया, सभी शिक्षकों ने एक स्वर में हां कहकर इसका समर्थन किया. घोषणा होते ही मंच से नये शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के नाम एक-एक कर पढ़े गये और हॉल तालियों से गूंजता रहा. यहां अध्यक्ष दीपक कुमार राय का बनाया गया. उपाध्यक्ष डॉ संतोष कुमार भास्कर, सचिव डॉ दीपक कुमार, संयुक्त सचिव विकास कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ सुनीता कुमारी को चुना गया. इसके साथ ही कार्यकारिणी में डॉ नित्यानंद सिंह, कुंदन प्रसाद, डॉ धीरेंद्र कुमार राय, डॉ श्वेता और डॉ पंकज कुमार के नाम घोषित किये गये. कार्यक्रम के अंतिम चरण में संचालन कर रहे डॉ दीपक कुमार ने पूरे आयोजन को सधे हुए अंदाज में समेटा और धन्यवाद ज्ञापन डॉ नित्यानंद सिंह ने दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है