इको टूरिज्म के रूप में तुतला भवानी और मांझरकुंड का विकास : मंत्री

Sasaram news. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ सुनील कुमार ने तुतला भवानी धाम व मांझरकुंड को इको टूरिज्म के रूप में विकसित करने की घोषणा की.

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 8:17 PM

सासाराम नगर. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ सुनील कुमार ने तुतला भवानी धाम व मांझरकुंड को इको टूरिज्म के रूप में विकसित करने की घोषणा की. कार्यभार संभालने के 10 दिनों के अंदर जिले में पहुंचे मंत्री ने रविवार को भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता में कहा कि मांझरकुंड को इको टूरिज्म हब बनाने के लिए 3.83 करोड़ रुपये की योजना का शिलान्यास करना है. लेकिन, यहां के कुछ लोगों ने मुझे आवेदन दिया है कि इसमें कुछ चीजें और जोड़ी जा सकती हैं. इसलिए मैं विचार कर रहा हूं कि इस योजना का शिलान्यास कुछ चीजें को जोड़कर किया जाये. लेकिन, अगर ऐसा नहीं होता है, तो शिलान्यास करने के बाद उन्हें जोड़ दिया जायेगा. साथ ही उन्होंने तुतला भवानी धाम को भी विकसित करने की बात कही. उन्होंने कहा कि तुतला भवानी धाम धार्मिक स्थल होने के साथ-साथ अपने झरने के लिए भी प्रसिद्ध है. ऐसे में इस क्षेत्र को इको टूरिज्म के रूप में विकसित किया जायेगा. साथ ही उन्होंने राज्य के बजट पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 23000 करोड़ रुपये का बजट लालू यादव की सरकार में बिहार का हुआ करता था, जो अब तीन लाख करोड़ रुपये को पार कर चुका है. केंद्र के बजट में भी इस बार बिहार पर विशेष ध्यान दिया गया है. डबल इंजन की सरकार में बिहार को विकसित बनाना है. इसके लिए एनडीए के सभी कार्यकर्ता संकल्पित हैं. भाजपा कार्यालय में उनका स्वागत भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष पटेल, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष शीला सिंह, जदयू के जिलाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा और जिला भाजपा के उपाध्यक्ष मंगलानंद पाठक ने संयुक्त रूप से किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है