कार ने बाइक में पीछे से मारी टक्कर, युवक घायल
चर्च के समीप हुआ हादसा, डायल 112 ने पहुंचाया अस्पताल
नासरीगंज.
बरडीहा सक्कडी मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के बरडीहा स्थित चर्च के समीप रविवार को कार सवार ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बाइक सवार की पहचान काराकाट थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव निवासी 55 वर्षीय अवधेश सिंह के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल को नासरीगंज पीएचसी सह रेफरल अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार अपने गांव से नासरीगंज की ओर जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार कार सिकरिया की ओर से आ रही थी, जिसने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि इस घटना के संबंध में घायल के परिजनों की ओर से अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
