मैट्रिक व इंटर परीक्षा में टॉपर्स को पुरस्कृत करने का निर्णय

डाक बंगला परिसर स्थित बिहार पेंशनर समाज कार्यालय में सोमवार को बिहार पेंशनर समाज व कार्यरत शिक्षकों की संयुक्त बैठक हुई

By ANURAG SHARAN | December 29, 2025 4:25 PM

फोटो -5- बैठक में शामिल पेंशनर समाज के सदस्य

कोचस.

डाक बंगला परिसर स्थित बिहार पेंशनर समाज कार्यालय में सोमवार को बिहार पेंशनर समाज व कार्यरत शिक्षकों की संयुक्त बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से क्षेत्र के इंटरमीडिएट व मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में टॉपर छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा पुस्तकालय में पुस्तकों की संख्या बढ़ाने और क्षेत्र के युवाओं को शिक्षण से संबंधित अन्य सुविधा प्रदान करने को लेकर जनप्रतिनिधि व प्रशासन से भी बात करने पर सहमति बनी. ताकि पुस्तकालय और वचनालय का विकास किया जा सकें. बैठक की अध्यक्षता रामेश्वर सिंह ने की. संचालन हीरालाल राम ने किया. बैठक में बबन प्रसाद सिंह, डॉ बबन सिंह, बीरेंद्र सिंह, रामकुमार राय, रासबिहारी सिंह, कपिल सिंह संतोष राय, मंजय लाल, केदार शर्मा, कृष्ण बिहारी सिंह सहित अन्य कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है