श्मशान व रास्ते को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए सीओ से गुहार

चलाधिकारी दोपहर करीब एक बजे कार्यालय पहुंचे और उसके बाद ग्रामीणों की फरियाद सुनी.

By ANURAG SHARAN | December 29, 2025 4:19 PM

फोटो-3- सीओ का इंतजार करते बसौरा का ग्रामीण. प्रतिनिधि, संझौली

अंचल क्षेत्र के बसौरा गांव के पांच दर्जन ग्रामीणों ने करीब एक वर्ष पहले श्मशान घाट और आवागमन के रास्ते को अतिक्रमणमुक्त कराने को लेकर अंचलाधिकारी और जिलाधिकारी को आवेदन देकर गुहार लगायी थी. आवेदन के आलोक में जिलाधिकारी ने मामले की जांच का आदेश अंचलाधिकारी को दिया था. अंचलाधिकारी किशोर पासवान ने सोमवार को सुबह 10 बजे शिकायतकर्ताओं को जांच के लिए बुलाया था. सीओ के बुलावे पर चार दर्जन से अधिक महिला और पुरुष कड़ाके की ठंड में सुबह से ही कार्यालय परिसर के समक्ष पहुंचकर इंतजार करने लगे. हालांकि, अंचलाधिकारी दोपहर करीब एक बजे कार्यालय पहुंचे और उसके बाद ग्रामीणों की फरियाद सुनी. ग्रामीण भूपेंद्र सिंह, लाल मोहर सिंह, धनजी सिंह, छोटे लाल सिंह, प्रमोद कुमार, परमिला देवी, आशा देवी, नीतू देवी, पुष्पा देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने एक स्वर में आरोप लगाया कि सरकारी भूमि खाता नंबर 141, प्लॉट नंबर 449 पर 16 लोगों को अंचल कार्यालय द्वारा बसावट पर्चा दे दिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि जिन लोगों को पर्चा दिया गया है, उनके पास पहले से बड़े और पक्के मकान के साथ भूमि भी उपलब्ध है. इसके बावजूद सरकारी भूमि पर बसावट पर्चा देने से श्मशान घाट और आने-जाने का रास्ता अतिक्रमित हो गया है. ग्रामीणों ने मामले में निष्पक्ष जांच कर श्मशान घाट और रास्ते को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की है़

कहते हैं अधिकारी

ग्रामीणों द्वारा लगाये गये आरोपों के संबंध में अंचलाधिकारी किशोर पासवान ने कहा कि जिलाधिकारी से ग्रामीणों की शिकायत पर जांच का आदेश प्राप्त हुआ है. ग्रामीणों ने मुझे भी आवेदन दिया है. मैं स्थल निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई करूंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है