चेनारी में प्रशांत किशोर की जनसभा आज

जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर मंगलवार को प्रखंड के रामदुलारी गंगा इंटरस्तरीय हाइस्कूल मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे

By ANURAG SHARAN | August 11, 2025 3:33 PM

चेनारी. जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर मंगलवार को प्रखंड के रामदुलारी गंगा इंटरस्तरीय हाइस्कूल मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं ने सभी तैयारी पूरी कर ली हैं. जनसुराज के जिलाध्यक्ष हीरालाल कुशवाहा ने बताया कि सभा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता जोर-शोर से जुटे हैं और प्रशांत किशोर के विचारों को सुनने के लिए क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है. जनसुराज के नेता व चेनारी विधानसभा भावी प्रत्याशी सुनील रजक ने बताया कि हाइस्कूल के मैदान में होने वाली जानसुराज की जनसभा ऐतिहासिक होगी. सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य व कार्यकर्ता जोर शोर से लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है