नारायण नर्सिंग कॉलेज में एंटी रैगिंग दिवस पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता

गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग मुक्त वातावरण बनाने के उद्देश्य से एंटी रैगिंग दिवस का आयोजन किया गया.

By ANURAG SHARAN | August 14, 2025 4:42 PM

सासाराम ऑफिस. गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग मुक्त वातावरण बनाने के उद्देश्य से एंटी रैगिंग दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन डीन सह प्राचार्या डॉ के लता व उपप्राचार्या डॉ श्वेता शर्मा के निर्देशन में हुआ. जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकों, कर्मचारियों के साथ जीएनएम प्रथम वर्ष और बीएससी नर्सिंग द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों ने सक्रिय भागीदारी निभायी. इस दौरान रैगिंग को ना कहें, दोस्ती को हां विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. निर्णायक मंडल में प्रो डॉ पुन्नारशि, प्रो एम शशि और सहायक प्रोफेसर के सरिता शामिल रहीं. परिणाम में जीएनएम प्रथम वर्ष के विकास कुमार ने प्रथम, जीएनएम प्रथम वर्ष की उज्जमा परवीन ने द्वितीय तथा प्रिया कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. विजेताओं को पुरस्कृत कर रैगिंग के विरोध में सकारात्मक माहौल तैयार करने के लिए प्रेरित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है