डेहरी व शाहाबाद में वैश्य समाज की मजबूत भागीदारी की मांग
SASARAM NEWS.बाजार स्थित एक होटल में कानू हलवाई संघर्ष समाज की ओर से वैश्य प्रतिनिधि सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता व संचालन सनातन साह ने किया.
कानू हलवाई संघर्ष समाज ने वैश्य प्रतिनिधि सम्मान समारोह का किया आयोजन
प्रतिनिधि, अकोढ़ीगोला
बाजार स्थित एक होटल में कानू हलवाई संघर्ष समाज की ओर से वैश्य प्रतिनिधि सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता व संचालन सनातन साह ने किया. समारोह में वक्ताओं ने डेहरी विधानसभा सहित शाहाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में वैश्य समाज की मजबूत भागीदारी की मांग की. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन साह सहित अन्य वैश्य प्रतिनिधियों ने समाज एकजुट होकर समाज से अपने हक की लड़ाई लड़ने की अपील की. कहा कि इस समाज ने हमेशा देश को आर्थिक तरक्की दी है. व्यवसाय से यह समाज सबसे अधिक जुड़ा है. लेकिन जब राजनीतिक भागीदारी की बात आती है, तो सभी पार्टियों पीछे हट जाती है. हमारी मांग है कि अपने टिकट कोटे से वैश्य समाज का हिस्सा सुरक्षित रखना चाहिए. तब हमलोग समझेंगे की राजनीतिक पार्टियां हमारी चिंता कर रही है. मुख्य अतिथि भाजपा बिहार व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजू गुप्ता व ललन साह को चांदी का मुकुट और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. राजू गुप्ता ने कहा कि भाजपा हमेशा वैश्य समाज की हितैषी रही है और सभी वर्गों को सम्मान देती है.समारोह में हरेराम गुप्ता, अरविंद गुप्ता, बबल कश्य, वीरेंद्र शर्मा, संजय गुप्ता, रवि गुप्ता, पंकज गुप्ता, मीना गुप्ता, सुनील गुप्ता, राघवेंद्र गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, पंकज गुप्ता, संजय गुप्ता, अंकित गुप्ता, बितन साह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
