आठ सूत्री मांगों को लेकर 22 को पटना में डीलर संघ करेगा धरना-प्रदर्शन

SASARAM NEWS.कृषि भवन के सभागार में जनवितरण प्रणाली विक्रेता संघ के प्रखंड अध्यक्ष जनेश्वर पासवान की अध्यक्षता में बुधवार को डीलरों की बैठक हुई.

By ANURAG SHARAN | August 20, 2025 4:38 PM

पश्चिमी चंपारण के भितिरहवा गांधी आश्रम से पटना गांधी मैदान तक पदयात्रा निकाली जायेगी

प्रतिनिधि, नोखा

कृषि भवन के सभागार में जनवितरण प्रणाली विक्रेता संघ के प्रखंड अध्यक्ष जनेश्वर पासवान की अध्यक्षता में बुधवार को डीलरों की बैठक हुई. जिसमें जनवितरण प्रणाली विक्रेता संघ के प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि पश्चिमी चंपारण के भितिरहवा गांधी आश्रम से पटना गांधी मैदान तक फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की आठ सूत्री मांगों के समर्थन में पदयात्रा निकाली जायेगी. यह पदयात्रा अंबिका जी डीलर के मार्गदर्शन में 22 अगस्त को पटना में आहूत है. इसी को लेकर बैठक में विचार-विमर्श किया गया. सभी डीलरों ने कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से शामिल होने पर सहमति प्रदान की. प्रखंड सचिव जाकिर हुसैन उर्फ़ गुड्डन ने कहा कि आठ सूत्री मांगों को लेकर सभी डीलर वर्षों से आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार इन मांगों को पूरा करने को लेकर गंभीर नहीं हो रही है. इसलिए यह पदयात्रा निकाली जायेगी. नोखा प्रखंड से भी सभी डीलर धरना प्रदर्शन में शिरकत करेंगे. सचिव ने कहा कि इस बार का धरना प्रदर्शन करो या मरो वाली है. डीलर संघ इस कार्यक्रम को अंतिम लड़ाई मानकर चल रहा है. इसलिए प्रत्येक डीलर को इस लड़ाई में हिस्सा लेने के लिए पटना पहुंचना होगा. अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो एक सितंबर से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन व भूख हड़ताल की जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रमुख मांगों में तीस हजार मानदेय, 300 रुपयें प्रति क्विंटल कमीशन व अनुकंपा के आधार उम्र सीमा हटाते हुए विक्रेता के आश्रितों को अनुज्ञप्ति दी जाए. कार्यक्रम का संचालन डीलर संघ के प्रखंड सचिव जाकिर हुसैन उर्फ़ गुड्डन ने किया. बैठक में धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, सासाराम अनुमंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र राम, धनंजय राय, प्रमोद कुमार, कौशल राजा,धर्मेंद्र कुमार, सुमंत कुमार, राकेश कुमार रोशन, धनंजय सिंह, रामदेव सिंह, सुनीता कुमारी, कुसुम कुमारी व हारून रसीद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है