हाइस्कूल की भूमि से हटा कब्जा

सासाराम न्यूज : 40 वर्षों से खाली जमीन पर लोगों का था अवैध कब्जा

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 9:46 PM

सासाराम न्यूज : 40 वर्षों से खाली जमीन पर लोगों का था अवैध कब्जा

सासाराम कार्यालय.

शहर के मध्य चंवर तकिया मुहल्ले में स्थित शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय (हाइ स्कूल) की अतिक्रमित जमीन को सोमवार को प्रशासन ने अवैध कब्जा से मुक्त कराने की कोशिश की. सासाराम अंचलाधिकारी सुधीर ओमकारा ने बताया कि चंवर तकिया मुहल्ले में हाइस्कूल की करीब 27 डिसमिल जमीन है. उसके कुछ हिस्से पर लोगों ने अवैध कब्जा किया है. जमीन को मुक्त कराने की कोशिश की जा रही है. जेसीबी मशीन से अवैध निर्माण को तोड़ गया है. उन्होंने बताया कि करीब 40 वर्षों से स्कूल की जमीन पर स्थानीय लोगों ने अवैध कब्जा किया है. स्कूल प्रशासन से शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की जा रही है. हालांकि, इस दौरान अंचल अधिकारी को स्थानीय लोगों का हल्का विरोध भी झेलना पड़ा. उसे प्रशासन ने संभाल लिया. सीओ ने बताया कि स्कूल की जमीन पर स्थायी अतिक्रमण करने वालों को पहले नोटिस भेजा गया था. नोटिस पर स्वयं कार्रवाई नहीं करने वालों के विरुद्ध आज कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब हो कि चंवर तकिया मुहल्ले में उक्त जमीन पर पहले खेल का मैदान हुआ करता था. कुछ लोगों ने स्थाई घर बना लिया, तो कुछ गोबर रखकर जमीन को खराब किये. इस जगह पर पार्क का निर्माण होता, तो शहर को आंशिक रूप से प्रदूषण से मुक्ति मिलता और बच्चों व महिलाओं को खेलने का स्थान.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है