sasaram News : आज से जिले की सातों सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू
वाहनों का काफिला लेकर नामांकन स्थल पहुंचने वाले उम्मीदवार रहें सतर्क
सासाराम नगर. जिले के सात विधानसभा सीटों के लिए सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. नामांकन के लिए नामांकन स्थल पर पहुंचनेवाले उम्मीदवारों को सावधानी बरतनी होगी. नहीं, तो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो सकता है. नामांकन स्थल तक एक उम्मीदवार के साथ केवल तीन गाड़ियां जा सकती हैं. इससे अधिक गाड़ियां लेकर जाने पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा. इसके अलावा इन गाड़ियों पर अगर बैनर पोस्टर लगा है, तो उसके लिए भी उन्हें अनुमति लेनी होगी. सासाराम डीसीएलआर कार्यालय में एनआर के लिए एकल खिड़की तैयार कर दी गयी है. कार्यालय के बाहर टेंट लगाया गया है. एनआर के साथ-साथ यहां पर प्रत्याशियों का नामांकन भी होगा. सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक एनआर कटेगर और नामांकन भरा जायेगा. नामांकन पत्र एनआइए एक्ट में वर्णित अवकाश को छोड़कर 20 अक्तूबर तक दाखिल किया जा सकता है. नामांकन के लिए राशि भी निर्धारित कर दिया गया है. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को नामांकन के लिए 10 हजार रुपये व अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए पांच हजार रुपये देने होंगे. राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों का एक-एक प्रस्तावक व निर्दलीय अभ्यर्थियों को 10-10 प्रस्तावक की आवश्यकता होगी. प्रस्तावक उसी विधानसभा का होना चाहिए, जिस विधानसभा के लिए नामांकन किया जा रहा है. अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना आवश्यक है. साथ हीं अभ्यर्थी की आयु संवीक्षा की तिथि को कम से कम 25 वर्ष होना चाहिए. यदि अभ्यर्थी की पृष्ठभूमि अपराधिक है, तो उन्हें अपना आपराधिक चरित्र प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कम से कम तीन बार प्रकाशित करना अनिवार्य है. प्रत्येक विधानसभा का आरओ कार्यालय से मिलेगी एनआर जिले के सात विधानसभा 207 चेनारी (अजा), 208 सासाराम, 209 करगहर, 210 दिनारा, 211 नोखा, 212 डेहरी और 213 काराकाट विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन दूसरे चरण में होनेवाला है. जिले के सभी विधानसभा के लिए 13 अक्त्तूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. चार विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों का नामांकन सासाराम जिला मुख्यालय में होगा, जिनमें चेनारी विधानसभा के लिए उम्मीदवारों का नामांकन अपर समाहर्ता के कक्ष में, सासाराम विधानसभा के उम्मीदवारों का नामांकन अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में, करगहर विधानसभा के उम्मीदवारों का नामांकन भूमि उपसमाहर्ता के कार्यालय कक्ष में, नोखा विधानसभा के उम्मीदवारों का नामांकन पत्र उपविकास आयुक्त के कार्यालय कक्ष में भरा जायेगा. वहीं, दिनारा विधानसभा के उम्मीदवारों का नामांकन पत्र भूमि सुधार उप समाहर्ता, बिक्रमगंज के कार्यालय कक्ष और काराकाट विधानसभा के उम्मीदवारों का नामांकन पत्र अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज के कार्यालय कक्ष में भरा जायेगा. डेहरी विधानसभा के उम्मीदवारों का नामांकन पत्र अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी के कार्यालय कक्ष में भरा जायेगा. नाम निर्देशन कार्य को लेकर जिला प्रशासन ने नाम निर्देशन स्थल पर 22 दंडाधिकारी व 22 पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति किया है. नाम निर्देशन कार्य को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सुरक्षा व विधि व्यवस्था संधारण पर कड़ी निगरानी रखी जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
