फाइलेरिया उन्मूलन को ले पतलुका में हुआ नाइट बल्ड सर्वे

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत स्वास्थ्य उपकेंद्र पतलुका में बुधवार की रात नाइट ब्लड सर्वे का आयोजन किया गया.

By ANURAG SHARAN | August 21, 2025 4:26 PM

तिलौथू. फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत स्वास्थ्य उपकेंद्र पतलुका में बुधवार की रात नाइट ब्लड सर्वे का आयोजन किया गया. बीएचएम अमरेंद्र कुमार ने बताया कि इस सर्वे का उद्देश्य क्षेत्र में फाइलेरिया रोग की पहचान करना और इसके प्रसार की सटीक जानकारी प्राप्त करना है. सर्वे के दौरान प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी रात 8 से 12 बजे के बीच लोगों के खून के नमूने लिये. यह प्रक्रिया इसलिए की जाती है क्योंकि फाइलेरिया के परजीवी (माइक्रोफाइलेरिया) रात के समय रक्त में सक्रिय रूप से पाये जाते हैं. समुदाय के सहयोग से यह सर्वे सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है. स्थानीय स्वयं सहायता समूह के सदस्य और स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों को इसमें भाग लेने हेतु प्रेरित कर रही है. स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे नाइट ब्लड सर्वे में सक्रिय सहयोग करें, ताकि समय रहते रोग का पता लगाकर उपचार व रोकथाम की दिशा में प्रभावी कदम उठाये जा सकें. इस मौके पर बीएचएम अमरेंद्र कुमार, लैब टेक्नीशियन प्रकाश कुमार उपाध्याय, स्वास्थ्य प्रशिक्षक सरवन चौधरी, सीएचओ अश्विनी कुमार, एएनएम संगीता कुमारी, पिरामल से दीपक पांडे व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है