तालाब की चारों ओर बैरिकेडिंग करने की जिम्मेदारी पूजा समिति को सौंपी
छठ महापर्व को लेकर भलुनीधाम स्थित पंचायत भवन में शनिवार को एसडीएम प्रभात कुमार और एएसपी संकेत कुमार की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गयी
दिनारा. छठ महापर्व को लेकर भलुनीधाम स्थित पंचायत भवन में शनिवार को एसडीएम प्रभात कुमार और एएसपी संकेत कुमार की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में छठ पूजा समिति के सदस्यों ने तैयारी से जुड़ी जानकारी दी. एसडीएम ने कहा कि छठ पर्व के दौरान अश्लील गीत बजाने और डीजे के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. छठ व्रतियों के कपड़े बदलने के लिए चारों दिशाओं में सामुदायिक भवनों के अलावा अलग-अलग चेंजिंग रूम बनाए जायेंगे. तालाब के चारों ओर बैरिकेडिंग करने की जिम्मेदारी पूजा समिति को सौंपी गयी है. वहीं जगह-जगह पर लाइट और बत्ती की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया गया है. तालाब में मछलियों के लिए ऑक्सीजन टैबलेट उपलब्ध कराने का निर्देश बीडीओ को दिया गया. साथ ही गोताखोरों की व्यवस्था करने का भी आदेश दिया गया. एसडीएम ने बताया कि छठ व्रतियों की सुविधा को देखते हुए वन विभाग द्वारा खोदे गए गड्ढे को सीमेंट से भरवाया जाएगा. इस पर डीएफओ ने पर्व से पूर्व कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया. वाहन पार्किंग की व्यवस्था हाअस्कूल मैदान और बरडिहां के पास बागीचा में की जायेगी. स्थायी, अस्थायी और चलंत शौचालयों की सफाई व्यवस्था संबंधित पदाधिकारियों को सौंपी गयी है. एएसपी संकेत कुमार ने कहा कि पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती रहेगी, ताकि चारों दिशाओं से आने वाले व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. मौके पर बीडीओ कुलदीप कुमार विभूति, सीओ मोहम्मद अजहरूद्दीन, थानाध्यक्ष विनय कुमार, मुखिया श्रीभगवान सिंह, श्री यक्षिणी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष संदीप यादव, मनोज यादव, जितेंद्र साह सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
