पशुओं में तेजी से फैल रही है लंपी वायरस, पशुपालक चिंतित

SASARAM NEWS.प्रखंड क्षेत्र में लंपी बीमारी दुधारू पशुओं के लिए आफत बनकर आयी है. गांव-गांव में यह बीमारी काफी तेजी से फैल रही है. जिससे बड़ी संख्या में मवेशी संक्रमित हो रहे हैं.

By ANURAG SHARAN | August 27, 2025 4:49 PM

पशुओं में लंपी बीमारी फैलने से दूध उत्पादन प्रभावित

प्रतिनिधि, नासरीगंज

प्रखंड क्षेत्र में लंपी बीमारी दुधारू पशुओं के लिए आफत बनकर आयी है. गांव-गांव में यह बीमारी काफी तेजी से फैल रही है. जिससे बड़ी संख्या में मवेशी संक्रमित हो रहे हैं. इस बीमारी के चपेट में आए मवेशियों के शरीर पर सूजन, गांठ और घाव निकल रहे हैं. पशुपालकों ने बताया कि बीमार पशु न तो चारा खा पा रहे हैं और न ही पानी पी पा रहे हैं. पूरे शरीर पर गांठ जैसी चीज निकल रही है. समय पर दवा नहीं मिलने पर गांठ फट भी जा रही है.पशु कमजोर होकर कई दिनों तक जमीन पर बैठे रह रहे हैं और फिर उठने में परेशानी हो रही है. पशुपालकों की मानें तो समय पर उचित इलाज नहीं होने पर गिल्टी फट रही है और पशु जमीन पर बैठने के बाद उठ नहीं पाते हैं.जरा सी लापरवाही होने पर पशुओं की मौत भी हो सकती है.इस बीमारी की वजह से दूध उत्पादन पर भी असर पड़ रहा है. इलाज के लिए पशुपालक कभी एलोपैथिक तो कभी होमियोपैथिक चिकित्सकों के यहां दौड़ लगा रहे हैं. होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ अमरेंद्र कुमार के अनुसार विभिन्न गांव के दर्जनों पशुपालक दवा के लिए आ रहे हैं. कुछ के पशु पहले से संक्रमित हैं तो कुछ लोग सुरक्षात्मक दवा ले रहे हैं. पशुपालकों की मांग है कि विभाग पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर बीमार पशुओं का इलाज कराएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है