sasaram news : गिट्टी लदे ट्रक से 1334 लीटर शराब जब्त
आमलोगों की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, मिली सफलता, ट्रक जब्त, एक धंधेबाज गिरफ्तार, अन्य हो गये फरार
बिक्रमगंज. आमलोगों की सूचना पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने एक बार फिर बड़ी सफलता दिलायी है. बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के मद्देनज़र सतर्क बिक्रमगंज पुलिस ने एसडीपीओ संकेत कुमार के निर्देशन में गुरुवार की रात नोनहर मोड़ के पास से 1334 लीटर शराब जब्त की. शराब एक गिट्टी लदे 12 चक्का ट्रक (यूपी 65 बीटी-5024) में बेहद चालाकी से छिपायी गयी थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि जयश्री गांव के राकेश चौधरी और अनिल कुमार पासवान बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप मंगवा रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर एसडीपीओ संकेत कुमार ने तत्काल एक विशेष छापेमारी दल गठित किया. टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को रोक कर तलाशी ली. जांच में गिट्टी के नीचे काले प्लास्टिक में छिपाकर रखी गयी शराब की पेटियां जब्त की गयी. गिनती में 623 लीटर अंग्रेजी शराब और 711 लीटर मशालेदार शराब, कुल 1334 लीटर अवैध शराब पायी गयी. पुलिस ने बाद में छापेमारी कर जयश्री गांव निवासी अनिल कुमार पासवान उर्फ भुटाली (उम्र 38 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया. जबकि, उसका भाई और मुख्य कारोबारी राजेश पासवान फरार हो गया. गिरफ्तार आरोपित से अन्य सहयोगियों के नामों की जानकारी ली जा रही है. बरामद शराब और ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. बिक्रमगंज थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. एसडीपीओ संकेत कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस छापेमारी दल में पुनि सह थानाध्यक्ष, बिक्रमगंज ललन कुमार, पुअनि प्रदीप कुमार मंडल व पुअनि विकास कुमार शामिल थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. लोगों ने पुलिस की तत्परता और सजगता की सराहना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
