अपहृत शिक्षक के स्कूल आने पर खुशी की लहर

मध्य विद्यालय कपसियां के अपहृत शिक्षक दिलीप कुमार की सकुशल बरामद होने के बाद शुक्रवार को पहली बार स्कूल पहुंचते ही विद्यालय परिवार खुशी से झूम उठा.

By ANURAG SHARAN | August 29, 2025 3:22 PM

कोचस. मध्य विद्यालय कपसियां के अपहृत शिक्षक दिलीप कुमार की सकुशल बरामद होने के बाद शुक्रवार को पहली बार स्कूल पहुंचते ही विद्यालय परिवार खुशी से झूम उठा. प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया. वहीं, इस दौरान बच्चों के बीच मिठाइयां बांटी गयीं. प्रधानाध्यापक ने बताया कि अपह्रत खेल शिक्षक के स्कूल आने की सूचना मिलते ही शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के बीच खुशी का माहौल उमड़ पड़ा. गौरतलब है कि गत 22 अगस्त को स्कूल से घर लौटने के दौरान अपराधियों ने खेल शिक्षक दिलीप कुमार का अपहरण कर लिया था, जिन्हें रोहतास पुलिस की तत्परता से चौबीस घंटे के अंदर सासाराम के बढ्ढैयाबाग मुहल्ले से सकुशल बरामद कर लिया गया था. मौके पर शिक्षक राजेश कुमार, अनुराग मिश्र, वैभव पांडेय, अरुण कुमार, नेसार अहमद, कादिर खान, सुमन कुमारी, रोशन आरा, दिलवरी खातुन, रवि रश्मि, रंजू कुमारी सहित स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है