पत्नी की हत्या के मामले में नामजद दारोगा गिरफ्तार

पुलिस ने मंगलवार को करगहर थाने में पदस्थापित दरोगा की पत्नी मीनू कुमारी की संदिग्ध हालात हुई मौत के मामले में दारोगा ज्ञानदीप को गिरफ्तार कर लिया

By PANCHDEV KUMAR | October 14, 2025 10:28 PM

करगहर. पुलिस ने मंगलवार को करगहर थाने में पदस्थापित दरोगा की पत्नी मीनू कुमारी की संदिग्ध हालात हुई मौत के मामले में दारोगा ज्ञानदीप को गिरफ्तार कर लिया है. इस बाबत एसपी रौशन कुमार ने बताया कि दरोगा ज्ञानदीप कुमार की पत्नी की मौत के मामले में मृतका मीनू कुमारी के पिता मनोज कुमार गुप्ता ने दरोगा ज्ञानदीप कुमार पर एक साजिश के तहत अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या करने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके आलोक में दरोगा की गिरफ्तारी के लिए सोमवार की देर रात करगहर थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की गयी. इसमें तकनीकी सेल की टीम भी थी. उन्होंने कहा पुलिस टीम ने बेहद गोपनीय तरिके से दरोगा ज्ञानदीप को मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत पारू जाला थाना क्षेत्र के रामपुर केशो उर्फ मनाही गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को दरोगा ज्ञानदीप को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया. गौरतलब है गत 25 सितंबर को करगहर थाना परिसर में स्थित सरकारी आवास में दरोगा ज्ञानदीप कुमार की पत्नी मीनू कुमारी की मौत फांसी लगाने से हो गयी थी. जिस मामले में मृतका मीनू के पिता मनोज कुमार गुप्ता ने दरोगा ज्ञानदीप कुमार के विरुद्ध दहेज के लिए अपनी बेटी की तांत की रस्सी से गला घोटकर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. लेकिन, मृतका मीनू के पिता मनोज कुमार गुप्ता के लिखित आवेदन, जिसमें अपनी बेटी मुखाग्नि देने के लिए तत्क्षण प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी. इसके चलते उसे तत्काल गिरफ्तार नही किया जा सकी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है