जिला स्तरीय पांच किमी दौड़ में अवधूत भगवान राम कॉलेज की सिमरन प्रथम

SASARAM NEWS.रेड रिबन क्लब रेड रन के तहत आयोजित जिला स्तरीय पांच किलोमीटर की दौड़ प्रतियोगिता में अवधूत भगवान राम कॉलेज की छात्रा सिमरन कुमारी ने पहला स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया.

By ANURAG SHARAN | August 13, 2025 4:27 PM

प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस रेड रिबन क्लब रेड रन के तहत आयोजित जिला स्तरीय पांच किलोमीटर की दौड़ प्रतियोगिता में अवधूत भगवान राम कॉलेज की छात्रा सिमरन कुमारी ने पहला स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया. कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर और रेड रिबन क्लब के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने इस सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि हर छात्र-छात्राओं में कुछ कर दिखाने की क्षमता होती है. बस जरूरत है सही दिशा में सतत प्रयास करने की. उन्होंने कहा कि सिमरन ने यह साबित किया है कि मेहनत, लगन और अनुशासन से किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है. डॉ सुनील ने यह भी कहा कि कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह का सहयोग और छात्रों को प्रोत्साहित करने की प्रवृत्ति हमेशा से संस्थान की विशेषता रही है. उन्होंने कहा कि प्राचार्य के मार्गदर्शन से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं. इस अवसर पर प्राचार्य ने सिमरन को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि यह सफलता न केवल कॉलेज के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह अन्य छात्र-छात्राओं को भी प्रेरित करेगी कि वे अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करें. कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं व आमंत्रित अतिथियों ने सिमरन की उपलब्धि पर खुशी जतायी और उनका स्वागत किया. अंत में रेड रिबन क्लब की ओर से संदेश दिया गया कि खेलकूद न केवल शारीरिक फिटनेस के लिए जरूरी है, बल्कि यह जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है