बिहार सरकार युवाओं के लिए बजट का 22 प्रतिशत शिक्षा पर कर रही हैं खर्च : खादिम हुसैन
SASARAM NEWS.उन्नति के 20 साल युवा संवाद कार्यक्रम को लेकर बुधवार को युवा जदयू की प्रखंड अध्यक्ष, जिला कमेटी, जिला कार्यकारिणी कमेटी व राष्ट्रीय कमेटी की एक बैठक प्रखंड के मौना स्थित पॉपुलर पैलेस में की गयी.
युवा जदयू की बैठक में नीतीश सरकारों के कार्यों को घर-घर पहुंचाने का निर्देश
प्रतिनिधि, नासरीगंज
उन्नति के 20 साल युवा संवाद कार्यक्रम को लेकर बुधवार को युवा जदयू की प्रखंड अध्यक्ष, जिला कमेटी, जिला कार्यकारिणी कमेटी व राष्ट्रीय कमेटी की एक बैठक प्रखंड के मौना स्थित पॉपुलर पैलेस में की गयी. बैठक की अध्यक्षता युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष खादिम हुसैन उर्फ छोटू खान ने की. जबकी संचालन युवा जदयू जिलाउपाध्यक्ष विशाल कुशवाहा ने किया. बैठक मेंसंगठन विस्तार और कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की गयी. इस दौरान युवाओं के लिए सरकार के कार्यों और योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी. इस मौके पर लगभग 10 लोगों ने युवा जदयू की सदस्यता ग्रहण की. बैठक को संबोधित करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीते 20 सालों में युवाओं और महिलाओं के लिए किये गये विकास कार्यों को हर प्रखंड, पंचायत और बूथ स्तर तक पहुंचाना ही इस संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. युवा जदयू जिलाध्यक्ष अभिषेक पटेल ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, खेल और बुनियादी ढांचे में उल्लेखनीय प्रगति की है. प्रदेश महासचिव अंशु उपाध्याय ने कहा कि 2025 से 2030 तक फिर से नीतीश कुमार के नारे को मजबूती से गांव-गांव तक ले जाना होगा. बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड अध्यक्ष खादिम हुसैन उर्फ छोटू खान ने कहा कि वर्ष 2005 में राज्य का शिक्षा बजट 4,366 करोड़ रुपये था, जो बढ़कर 2025-26 में 60,954 करोड़ रुपये हो गया है. वर्तमान में बिहार सरकार अपने बजट का करीब 22 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च कर रही है. उन्होंने कहा कि यह कदम युवाओं के भविष्य को सुरक्षित बनाने और उनके लिए नये अवसरों के द्वार खोलने वाला है. उन्होंने कहा कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को चार लाख रुपये तक का ऋण सिर्फ चार प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध है. मौके पर प्रमंडल प्रभारी रिंकल पटेल,राष्ट्रीय सचिव नीतीश पटेल,प्रदेश महासचिव अंशु उपाध्याय,रामसेतु,राष्ट्रीय सचिव सह युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार, जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष सुनील कुमार,जिला उपाध्यक्ष अमन पटेल,जिला महासचिव उज्ज्वल पटेल, मुकुंद दुबे, अमित पटेल, नंदन कुमार यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
