पेव वन......... नवजात की मौत से बदहवास मां ने अस्पताल में त्यागा प्राण

ऑपरेशन के टांके फटने से हैवी बिल्डिंग बना कारण

ऑपरेशन के टांके फटने से हैवी बिल्डिंग बना कारण

आइसीयू में दो घंटे के बाद नवजात की हुई मौत

सूचना मिलने पर मां के चीखने-चिल्लाने से फटा टांका

किसी ने पुलिस को गलत तरीके से दी सूचना

ससुराल व मायके पक्ष की सहमति से हुआ दाह-संस्कार

प्रतिनिधि, राजपुर

बिक्रमगंज स्थित एक निजी अस्पताल में शनिवार को भर्ती नवजात की मौत से बदहवास मां ने चीख-चीख कर प्राण त्याग दिया. एक साथ जच्चे-बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के राजनडिह गांव निवासी श्रीकांत कुमार की 25 वर्षीया पत्नी शोभा देवी को प्रसव के लिए बिक्रमगंज मनोरमा अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद शोभा ने एक बेटे को जन्म दिया. जिसे आइसीयू में रखा गया. इलाज चल रहा था. लेकिन, दो घंटे तक जिंदा रखने के बाद भी चिकित्सक उसे नहीं बचा पाये. इधर, बेटे की मौत की खबर सुनकर शोभा देवी चीख-चीख कर रोने लगी. इस दौरान ऑपरेशन के टांके फट गये और हैवी बिल्डिंग के कारण उसकी मौत हो गयी. परिजन पोस्टमार्टम नहीं करना चाहते थे. इसके बावजूद भी कानून ने अपना काम किया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

पुलिस को किसी ने दी गलत सूचना

इस संबंध में थानाध्यक्ष उमुस सलमा ने बताया कि रात 10 बजे मोबाइल पर सूचना मिला की राजनडिह गांव में एक महिला की प्रसव के दौरान मौत हुई है. ससुराल पक्ष आनन-फानन में शव को जलाना चाहता है. ताकी, मृतका के माता-पिता व परिजन बेटी को नहीं देख पाए. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने पर सूचना गलत तरीके से देने की बात सामने आयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक शोभा के घर पर मायके व ससुराल वाले दोनों पक्ष के सभी लोग मौजूद थे. किसी को कोई आपत्ति नहीं थी. मृतक का पति रेलवे में ग्रुप-डी की नौकरी करता है. शव को पोस्टमार्ट के बाद परिजन को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ANURAG SHARAN

ANURAG SHARAN is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >