नवाचार से चमकी गजाला फातमा की प्रतिभा

मेरा मोबाइल, मेरी शिक्षा पहल के लिए मिला शिक्षक सम्मान

By ANURAG SHARAN | July 29, 2025 4:39 PM

मेरा मोबाइल, मेरी शिक्षा पहल के लिए मिला शिक्षक सम्मान

प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस.

जिले के करूप मध्य स्कूल की शिक्षिका गजाला फातमा ने शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार का अनोखा उदाहरण पेश किया है. उनके ऑनलाइन शिक्षण कार्ड मेरा मोबाइल, मेरी शिक्षा को खास सराहना मिली है. इसी पहल के लिए उन्हें आरा के हर प्रसाद जैन कॉलेज में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन टीबीटी हिस्ट्री मेकर की ओर से पटना एवं मुंगेर प्रमंडल के शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया था. मौके पर टीबीटी हिस्ट्री मेकर के फाउंडर कुमार गौरव, कॉलेज के प्रधानाचार्य पद्म विभूषण से सम्मानित डॉ भावेश, भोजपुर जिले के देव डीपीओ डॉ मानवेन्द्र कुमार राय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. समारोह का संचालन शिवकुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है