चोरी से बिजली जलाने के आरोप में पांच धराए, लगा जुर्माना

SASARAM NEWS. बिजली अधिकारियों ने बीएमपी विद्युत प्रशाखा क्षेत्र के अलग-अलग गांव में छापेमारी कर चोरी से बिजली जलाने के आरोप में पांच लोगों को पकड़ा है.

By ANURAG SHARAN | August 27, 2025 5:36 PM

डेहरी नगर.

बिजली अधिकारियों ने बीएमपी विद्युत प्रशाखा क्षेत्र के अलग-अलग गांव में छापेमारी कर चोरी से बिजली जलाने के आरोप में पांच लोगों को पकड़ा है. इन सभी पर लगभग 63032 रुपये का जुर्माना लगाते हुए मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जेइ सुजीत कुमार ने बताया कि अजूबा विगहा निवासी मंगरू सिंह पर 5285 रुपये , मोहन सिंह पर 9438 रुपये, विशेश्वर यादव पर 28218 रुपये, बालरती विगहा रामेश्वर सिंह पर 10653 रुपये, दहाउर निवासी राजेंद्र सिंह पर 9438 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है