किसानों को पुआल प्रबंधन के लिए किया जागरूक
धान फसल कटनी के बाद पराली प्रबंधन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बीएओ अखिलेश कुमार ने शुक्रवार को जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया
मृदा स्वास्थ्य कार्ड का हुआ वितरण
राजपुर.
क्षेत्र अंतर्गत धान फसल कटनी के बाद पराली प्रबंधन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बीएओ अखिलेश कुमार ने शुक्रवार को जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. उन्होंने बताया कि कुछ गांवों में पराली जलाये जाने की शिकायतें सामने आयी हैं. इस समस्या के समाधान के लिए सरकार की ओर से सभी गांवों में जागरूकता रथ भेजकर किसानों को पराली प्रबंधन के तरीके समझाये जा रहे हैं. पंचायत स्तरीय सभी जनप्रतिनिधियों को इस अभियान में लगाया गया है. रथ के माध्यम से पडरिया, बरना, राजनडिह, मंगरवलिया, रोतवा, बरांव, सियावंक और राजपुर पंचायत के गांवों में किसानों को पराली प्रबंधन के प्रभावी उपाय बताये गये. बीएओ ने बताया कि मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर किसान भवन परिसर में क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक किसानों के बीच उनके खेत की मिट्टी का स्वास्थ्य कार्ड वितरण किया गया. मौके पर कृषि समन्वयक संजीव कुमार लाल, किसान सलाहकार अवधेश सिंह, बृजेश सिंह, राजाराम सिंह, कृष्ण कुमार, नागेंद्र सिंह, शेषनाथ सिंह समेत कई अन्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
