sasaram News : धान में नमी बता समर्थन मूल्य से कम पर धान खरीद रही पैक्स

परेशानी. रबी फसल की बुआई के लिए किसानों को रुपये की जरूरत, सरकार से 2369 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है न्यूनतम समर्थन मूल्य, किसानों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर से हैं शुरू

नोखा. प्रखंड में माॅनसून के अंत में हुई तेज बारिश के कारण धान की कटनी देर से शुरू हुई. ऐसे में रबी फसल की बुआई कार्य में थोड़ी-सी हुई. विलंब ने किसानों की चिंता बढ़ाई है. अब खेत में नमी होने के कारण हार्वेस्टिंग छोड़ लोग हाथ से ही धान की कटनी शुरू करा दी. अब कटनी अपने अंतिम दौर में है. ऐसे में कई किसान धान की दवनी करने के बाद अब बेचने की तैयारी में हैं. क्योंकि, अब उनको रबी फसल की बुआई करने के लिए रुपये की जरूरत है. किसान अपना धान बेचने को तैयार है. अब सरकार ने अपना समर्थन मूल्य 2369 तय किया है. इसमें नमी के कारण 17 से 19 प्रतिशत तक की राशि मे कटौती कर रहे हैं. वो भी पैक्स में धान की राशि का भुगतान समय से नहीं हो पाता है. ऐसे में किसानों की खेती प्रभावित हो सकती है. वहीं, दूसरी ओर बिचौलिए किसानों के खलिहान तक पहुंच उनके धान की खरीददारी कर 1700 रुपये क्विंटल के हिसाब से नगद भुगतान कर रहे हैं. इस स्थिति में किसान तत्काल पैसों के खातिर अपने धान को बिचौलिए के हाथों औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर हो रहे हैं. इससे किसानों को भारी नुकसान सहना पड़ रहा है. हर वर्ष बिचौलिए कर लेते हैं धान की खरीद यह मामला सिर्फ इस वर्ष का नहीं है. हर वर्ष की यही स्थिति होती है. जो खेती नहीं करता है वह अपनी रसीद की दिखा अनुदान का फायदा लेता है और गैररैयत, जो रैयतों की खेती मनी और मालगुजारी पर लेकर करते हैं. वे अनुदान से वंचित हो जाते हैं. हर वर्ष जो खेतिहर किसान हैं उन्हें ही नुकसान झेलना पड़ता है. कहते हैं बीसीओ सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, धान की खरीद 15 नवंबर से 15 फरवरी तक होनी है. नोखा प्रखंड में 10 पैक्स समितियों का चयन हुआ है, जो उत्तरी बराव, घोसिया, कदवा, कुरी चनकी, नोनसारी, सोतवा, मौडीहा, सीसीरिता और नोखा नगर पैक्स शामिल है. 10 पैक्स समितियो व केंद्रों में से चार सोतवा पैक्स, कुरी पैक्स, घोसिया पैक्स और सीसीरिता पैक्स केंद्रों पर पांच-पांच क्विंटल धान कुल (बीस क्विंटल ) की खरीदारी हुई है. किसानों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू हो चुकी है. अब तक 1382 किसानों ने आवेदन किया है, जिनमें 951 रैयत और 431 गैर-रैयत किसान शामिल हैं. इस वर्ष साधारण धान का समर्थन मूल्य 2369 रुपये प्रति क्विंटल और ए ग्रेड धान का 2389 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. मनीष कुमार प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी नोखा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By PANCHDEV KUMAR

PANCHDEV KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >