नहरों में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं रहने से किसान परेशान
किसी नहर में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिलने के कारण किसान परेशान है
संझौली. प्रखंड सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में खरीफ फसल धान की खेती बड़े पैमाने पर किसानों द्वारा की गयी है. इस क्षेत्र सहित पूरे जिले को धान का कटोरा के नाम से जाना जाता है. प्रखंड क्षेत्र से भोजपुर रजवाहा, बक्सर रजवाहा, राजपुर रजवाहा व बाड़ी नहर सहित चार रजवाहा गुजरती है. लेकिन, किसी नहर में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिलने के कारण किसान परेशान है. किसानों का कहना है कि जब फसल में उर्वरक डालने का समय आया तो नहर में पानी की कमी हो गयी. अब विकराल समस्या है कि फसल में बिना पानी का उर्वरक कैसे डालें. किसान कामेश्वर सिंह, संजय मौर्य, हाकिम सिंह, अर्जुन सिंह, सतेंद्र कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह सहित कई किसानों ने बताया धान की फसल में उर्वरक डालने का समय आया तो नहर में पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है. एक तरफ सरकार कह रही है किसानों को उर्वरक व नहर में पानी की कमी नहीं होने दी जायेगी. लेकिन सरकार के दावे खोखला साबित हो रहे है. अगर समय रहते नहर में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं दिया जाता है, तो फसल काफी प्रभावित होगी. चुकी पौधों में ग्रोथ का समय है, जब पौध पुष्ट व स्वास्थ्य नहीं होगा तो उपज भी प्रभावित होगी. बोले कृषि वैज्ञानिक – पौधा संरक्षण वैज्ञानिक डॉ शशि भूषण कुमार शशि कहते हैं खेत में धान का पौधा लगने के 10 दिनों के अंदर उर्वरक का छिड़काव कर देनी चाहिए. ऐसा करने से पौधे स्वास्थ्य रहते है, पौधों में ग्रोथ बेहतर होता है. बोले अभियंता – सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता दीपक कुमार व जूली कुमारी ने बताया बक्सर रजवाहा में पर्याप्त मात्रा में पानी की कमी होने के कारण अन्य ब्रांच नहर में पानी की कमी हो गयी है. लेकिन खरीफ फसल को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में पानी की मांग मुख्य रजवाहा से की गयी है. एक से दो दिनों के अंदर पर्याप्त मात्रा में पानी मिल जायेगा. ………फसल में उर्वरक डालने के समय ही नहर में पानी की कमी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
