बूथों पर बिजली व पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश
सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी शैफाली और धर्मपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने डेढ़ दर्जन से अधिक मतदान बूथों का निरीक्षण किया
नोखा.
सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी शैफाली और धर्मपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने डेढ़ दर्जन से अधिक मतदान बूथों का निरीक्षण किया. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ने राजकीय मध्य विद्यालय मुजराढ़, श्री शिवजी उच्च माध्यमिक प्लसटू विद्यालय कैथी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिंगवा सहित कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर संबंधित प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बीडीओ ने कहा कि मतदान केंद्र पर मतदाता को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए. भवन, शौचालय, बिजली, पानी की व्यवस्था, रैंप और चारदीवारी सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है. प्रखंड में बनाए गए सभी मतदान केंद्रों के प्रधानों को आवश्यक तैयारियां यथाशीघ्र करने का आदेश दिया जा चुका है. निरीक्षण के दौरान शिक्षक गण और अन्य संबंधित लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
