20 सूत्री समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित सद्भावना भवन में शुक्रवार को प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन 20 सूत्री समिति की बैठक हुई.

By ANURAG SHARAN | August 29, 2025 3:40 PM

सासाराम ग्रामीण. सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित सद्भावना भवन में शुक्रवार को प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन 20 सूत्री समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता शिकंजय सिंह ने की. उन्होंने बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग और गोदाम प्रबंधक, चकबंदी, सर्वे और थानाध्यक्ष को बैठक में सम्मिलित होने के निर्देश दिया जाए. बैठक में समिति उपाध्यक्ष राकेश रंजन ने प्रखंड में 24-25 में किस किस मद में कितनी राशि किन-किन अभिकर्ता के नाम खर्च ब्यौरा, विकास पदाधिकारी के आवास व जीर्णोद्धार पर क्या खर्च, साथ ही खाद्य आपूर्ति विभाग से राशन कार्डधारकों को आवंटित पांच पांच किलो अनाज सही मात्रा में दिया जाए, कम देने पर इसकी जांच की कार्यवाही का आदेश, सह सदस्य पप्पू सोनी सरकार द्वारा आवंटित भूमिहीन डिसमिल जमीन पर चर्चा, अंकुर द्वारा चापाकल मरम्मत, रेखा ने जर्जर आंगनबाड़ी पोषाहार पर चर्चा, डिंपु ने पशुपालन मत्स्य, ब्रजेश जी प्रखंड कार्यालय में शौचालय, संदीप सोनी ने सोलर लाइट, वंशीधर ने प्रधानमंत्री आवास योजना में जांच, वकील पासवान ने भैसही कलां के स्वास्थ्य केंद्र आदि विषयों पर सम्मानित सदस्यों द्वारा उठाया गया. इस अवसर पर सचिव प्रखंड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी द्वारा गत बैठक की पुष्टि और बैठक की अनुपालन करने की सहमति जतायी. मौके पर सदस्य के साथ विभागीय नवनियुक्त अंचल अधिकारी, पंचायत राज अधिकारी, आवास अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी सहित दर्जनों अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है