sasaram News : चिलबिला गांव में आक्रोशित लोगों ने विधायक को खदेड़ा
आपत्तिजनक बयान से भड़के युवाओं ने किया विरोध
अकोढ़ीगोला़ शनिवार की दोपहर चिलबिला गांव कुछ देर के लिए रणक्षेत्र बन गया. कार से निकले बॉडीगार्ड व कुछ अन्य लोगों से हाथा-पाई के बाद भागती कार को लोगों ने खदेड़ दिये. जख्मी युवक राहुल कुमार ने अपने आवेदन में कहा है कि हमलोग विधायक के स्वागत में खड़े थे. उनका काफिला आया. हमलोगों ने कहा कि आप पांच साल में पहली बार हमारे गांव आये हैं. यहां आए हैं, तो माता रानी का मंदिर में दर्शन कर लीजिए. इतने पर वह आग बबूला हो गये. गाली देने लगे. कहा कि हम देवी देवता को नहीं मानते. इसके बाद ग्रामीण युवक विधायक के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे. तब, विधायक ने मेरे मुंह पर मुक्का मारा, जिससे चेहरा जख्मी हो गया. उन्होंने सुरक्षा गार्डों को ललकारते हुए कहा कि इसे ले चलो. जान से मार दो. तब विधायक के गार्ड व समर्थक हमारे साथ मारपीट करने लगे. मुझे गाड़ी में जबरन खींच लिया. मुझे गाड़ी में भी मारा. वे तेज रफ्तार से गाड़ी चलाकर भागने लगे. इसका ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए पीछा किया, तो उनलोगों ने मुझे चलती गाड़ी से धकेल दिया और भाग निकले. इससे मुझे गंभीर चोटें आयी हैं. इधर विधायक फतेह बहादुर सिंह से उनके मोबाइल नंबर पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की गयी, पर प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी. इस घटना के बाद चिलबिला गांव के लोगों में आक्रोश बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
