पेज पांच के लिए-
बिक्रमगंज अनुमंडल में 19,030 राशनकार्ड धारियों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. केंद्र सरकार की एजेंसी ने इन्हें अपात्र मानते हुए सूची जारी की है
प्रखंड कार्यालय या पीडीएस दुकानों पर आज आपत्ति का अंतिम दिन बिक्रमगंज अनुमंडल में 19,030 राशनकार्ड रद्द करने का केंद्रीय फरमान सूचना के बाद अनुमंडल कार्यालय में भीड़, लोग आपबीती लेकर पहुंच रहे अधिकारी के पास फोटो -3- सूर्यपुरा प्रखंड कार्यालय पर चिपकाये गये अपात्र राशन कार्डधारियों की लिस्ट प्रतिनिधि, बिक्रमगंज. बिक्रमगंज अनुमंडल में 19,030 राशनकार्ड धारियों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. केंद्र सरकार की एजेंसी ने इन्हें अपात्र मानते हुए सूची जारी की है और अब इनके नाम राशन कार्ड लाभार्थियों की सूची से काटने का फरमान है. सूचना के बाद अनुमंडल क्षेत्र के आठ प्रखंडों और तीन नगर पंचायतों से बड़ी संख्या में लोग अनुमंडल कार्यालय पहुंच रहे हैं. कई लोग अपनी आपबीती सुनाने और पात्रता साबित करने के लिए एसडीओ प्रभात कुमार से गुहार लगा रहे हैं. अनुमंडलाधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि पहली जनवरी 2025 से 14 अगस्त 2025 तक अनुमंडल में कुल 10,726 नये राशन कार्ड जारी किये गये हैं. इनमें से 6,000 कार्ड 02 जून से 14 अगस्त तक उनके ही कार्यकाल में जारी किये गये. यानी प्रभात कुमार के आने के महज ढाई महीने में ही औसतन रोजाना 80 नये कार्ड निर्गत हुए. अब इनमें से भी कई कार्ड धारकों पर तलवार लटक रही है. अनुमंडल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सूची में शामिल राशनकार्ड धारक 20 अगस्त तक संबंधित प्रखंड कार्यालय या पीडीएस दुकानों पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके बाद आपत्ति दर्ज नहीं कराने वाले कार्ड स्वतः निरस्त मान लिये जायेंगे. केंद्रीय एजेंसी ने किन्हें माना अपात्र केंद्रीय एजेंसी से प्राप्त पत्र के अनुसार, जिन परिवारों की वार्षिक आय 1,20,000 से अधिक है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं. ढाई एकड़ से अधिक जमीन रखते हैं. कंपनी में निदेशक हैं या एमसीए डेटा के अनुसार चार पहिया वाहन के मालिक हैं, उन्हें राशन कार्ड का हकदार नहीं माना जायेगा. अनुमंडल में अपात्र राशन कार्डधारियों की संख्या बिक्रमगंज प्रखंड व नगर : 2,586 दावथ प्रखंड व कोआथ नगर पंचायत : 1,648 दिनारा प्रखंड व नगर पंचायत : 5,404 काराकाट प्रखंड व गोडारी नगर पंचायत : 3,522 नासरीगंज प्रखंड व नगर : 2,290 राजपुर प्रखंड : 1,585 संझौली प्रखंड : 871 सूर्यपुरा प्रखंड : 1,124
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
