कर्पूरी ठाकुर ने गरीबों व वंचितों की आवाज बनकर किया था काम

पीएमश्री प्लस-टू उच्च विद्यालय कोचस के प्रांगण में रविवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह आयोजित कर मनायी गयी.

जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनायी गयी फोटो-6- मंचासीन अतिथि व अन्य प्रतिनिधि, कोचस. पीएमश्री प्लस-टू उच्च विद्यालय कोचस के प्रांगण में रविवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह आयोजित कर मनायी गयी. इसमें लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुरारी ठाकुर व संचालन वसीम अंसारी ने किया. वक्ताओं ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर का जन्म 24 जनवरी 1924 को हुई थी. वे एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे. जिन्होंने दो बार बिहार के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया. उन्होंने पहली बार दिसंबर 1970 से जून 1971 तक और फिर जून 1977 से अप्रैल 1979 तक बिहार के मुख्यमंत्री के पद पर आसीन रहे. वे लोकप्रिय रूप से जननायक के नाम से जाने जाते थे. वर्ष 2024 में जननायक कर्पूरी ठाकुर को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान मरणोपरांत‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया. स्वतंत्रता सेनानी और शिक्षक के रूप में अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत करने वाले कर्पूरी ठाकुर एक बार बिहार के उपमुख्यमंत्री और दो बार मुख्यमंत्री रहे. इसके अतिरिक्त वे दशकों तक विधायक और विपक्ष के नेता के रूप में भी सक्रिय रहे. अपनी लोकप्रियता और गरीबों की आवाज बनने के कारण उनको जीवनकाल में ही जननायक की उपाधि दी गयी थी. इस लेख में जननायक कर्पूरी ठाकुर का जीवन परिचय और उनकी उपलब्धियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है. कर्पूरी ठाकुर कई दशकों तक बिहार की राजनीति का एक अहम हिस्सा रहे और उन्होंने अपने जीवन में गरीबों तथा वंचितों की आवाज बनकर कार्य किया. अपने जीवनकाल में ही उन्हें जननायक की उपाधि से सम्मानित किया गया था. कार्यक्रम को राजद जिलाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर, खेदन प्रसाद सिंह, लाल साहेब सिंह, डॉ अनिल सिंह, पूर्व जिला पार्षद धनजी शर्मा, मुन्ना पासवान, पूर्व उपमुखिया धनंजय शर्मा, जयप्रकाश सिंह, रामप्रवेश सिंह कुशवाहा, दिलीप केशरी, वशिष्ठ पांडेय, भोला शाहबादी, राजू यादव, जयप्रकाश पाल, सोनू कुमार समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. जयंती के उपलक्ष्य में बिहार बनाम यूपी बनाम फुटबाल मैच आयोजित की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ANURAG SHARAN

ANURAG SHARAN is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >