डबल इंजन की सरकार में बिहार का हो रहा सर्वांगीण विकास : पूर्व विधायक

प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का सर्वांगीण विकास हो रहा है.

By ANURAG SHARAN | August 19, 2025 5:29 PM

डेहरी ऑफिस. प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का सर्वांगीण विकास हो रहा है. सरकार द्वारा लोगों के लिए चलायी जा रही लाभप्रद योजना से कोई व्यक्ति छूटे नहीं, इसके लिए हम सभी को लगातार प्रयास करना होगा. उक्त बातें आकोढ़ीगोला प्रखंड के बराढी ग्राम निवासी कन्हैया बैठा के आवास पर भाजपा द्वारा आयोजित कार्यशाला बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक ई सत्यनारायण यादव ने मंगलवार को कहीं. उन्होंने कहा कि विरोधी दलों के नेताओं द्वारा बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान को नहीं माना जाता हैं. यही कारण है कि वे लोग चुनाव आयोग जैसी संस्था पर आरोप लगा रहे हैं. वोट चोरी करने की बात वैसे नेताओं द्वारा किया जा रहा है, जिनके दामन पहले से दागदार हैं. वैसे नेताओं द्वारा आम जनता में भ्रम फैलाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसका जवाब आने वाले चुनाव में जनता उन्हें देगी. उनको बिहार में एक भी सीट नसीब नहीं होगा. उन्होंने उपस्थित लोगों से गांवों में रहने वाले गरीब गुरबों तक सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने में मदद करने की अपील की. बैठक में अकोढ़ीगोला मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, कामेश्वर सिंह, पवन कुमार, अजय सिंह, अरविंद पासवान, अश्विनी गुप्ता, अनंत सिंह, निखिल कुमार, अशोक सिंह, सच्चिदानंद, हजारी यादव, चंदन कुमार, कन्हैया बैठा, राजा राम, भगत, बबन कुशवाहा, अरविंद पासवान, परमानंद साधु, अशोक पासवान, डेहरी मंडल उपाध्यक्ष अमित कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है