जागरूकता व समय पर सहायता से रुक सकती है आत्महत्या की प्रवृत्ति : डॉ यूके सिन्हा
SASARAM NEWS.जागरूकता, करुणा व समय पर सहायता से आत्महत्या को रोका जा सकता है. हर साल दुनियाभर में आत्महत्या से सात लाख से अधिक लोगों की जान जाती है, जिससे कई परिवार और समुदाय तबाह हो जाते हैं. आत्महत्या को रोकने के लिए हम सबको मिलजुल कर प्रयास करना होगा.
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर शहर में निकाली गयी जागरूकता रैली
आत्महत्या से हर साल दुनिया भर में सात लाख से अधिक लोगों की जाती है जान
आत्महत्या को रोकने के लिए सबको मिल-जुल कर करना होगा प्रयास
प्रतिनिधि, डेहरी ऑफिस
जागरूकता, करुणा व समय पर सहायता से आत्महत्या को रोका जा सकता है. हर साल दुनियाभर में आत्महत्या से सात लाख से अधिक लोगों की जान जाती है, जिससे कई परिवार और समुदाय तबाह हो जाते हैं. आत्महत्या को रोकने के लिए हम सबको मिलजुल कर प्रयास करना होगा. समाज में लोगों को जागरूक करना होगा, तभी जाकर आत्महत्या की सोच रखने वाले लोगों के दिलों को हम बदल सकते हैं. उक्त बातें शहर में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के मौके पर बुधवार को निकाली गयी जागरूकता रैली में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जाने-माने मनोरोग विशेषज्ञ डॉ यूके. सिन्हा ने कही. दरअसल संवेदना न्यूरोसाइकियाट्री रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड, उषा श्याम फाउंडेशन, आइएमए डेहरी डालमियानगर, इस्ट जोन आइपीएस पाटलिपुत्र बिहार, अभिनव कला संगम के सहयोग से शहर में जागरूकता निकाली गयी. उक्त रैली में डॉ सिन्हा ने कहा कि हमारी संस्था कार्रवाई के माध्यम से आशा का सृजन विषय के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाने में वैश्विक समुदाय के साथ हर साल शामिल होती है. इस मौके पर अकस के निदेशक संजय सिंह बाला ने कहा कि हम सबों के लिए यह गर्व की बात है कि हमारे शहर में राष्ट्रीय स्तर के मनोचिकित्सक डॉ यूके. सिन्हा रहते हैं. उनके नेतृत्व में हर साल आत्महत्या की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने का जो प्रयास किया जाता है. संवेदना न्यूरो साइकियेट्रिक रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड के पाली रोड स्थित कार्यालय से निकली रैली शहर के कर्पूरी चौक, मुख्य बाजार होते आंबेडकर चौक पहुंची, जहां उपस्थित लोगों को डॉक्टर सिन्हा ने संबोधित किया.इसके बाद फिर से रैली कर्पूरी चौक होते हुए पाली रोड स्थित आइएमए डेहरी डालमियानगर के कार्यालय में पहुंची. इस मौके पर पूर्व विधायक इंजीनियर सत्यनारायण सिंह, डॉ रामजी गुप्ता, डॉ नवीन नटराज, डॉ. आशीष, अकस के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, सचिव नंदन गुप्ता, पीएनबी के पूर्व मैनेजर उमेश प्रसाद, वरीय अधिवक्ता बैरिस्टर सिंह व ओम प्रकाश सिंह उर्फ कमल सिन्हा, अकस के अध्यक्ष कमलेश सिंह, पूर्व पार्षद बरमेश्वर नाथ उर्फ काली बाबू, अमित कुमार गुप्ता, रूपेश राय, महेंद्र सिंह, सिकंदर, सुनील मेहता, शिवकुमार, इंजीनियर इंद्रदेव सिंह, आशीष प्रकाश आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
