वेतन वृद्धि मांग को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रदर्शन
SASARAM NEWS. सरकार से वेतन वृद्धि की मांग को लेकर बुधवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय मेन गेट पर क्षेत्र की सेविकाओं ने प्रखंड अध्यक्ष गीता देवी व ज्योति दुबे के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया.
सेविकाओं ने कहा- सरकार बदल देने की क्षमता रखती है आंगनबाड़ी सेवल
प्रतिनिधि, राजपुर
सरकार से वेतन वृद्धि की मांग को लेकर बुधवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय मेन गेट पर क्षेत्र की सेविकाओं ने प्रखंड अध्यक्ष गीता देवी व ज्योति दुबे के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सेविकाओं ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि जहां न जाए कोई गाड़ी, वहां जाए आंगनबाडी, ऐसी सरकार को कुर्सी से उतार दो, हम भारत की नारी हैं,फुल नहीं चिंगारी हैं. सात हजार में दम नहीं पच्चीस हजार से कम नहीं. इस प्रकार के कई नारों को लगाते हुए विरोध जताया. धरना को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं से वह सभी कार्य कराये जा रहे हैं, जो सरकार के अन्य पदों पर पदस्थापित कर्मियों से कराया जा रहा है. चार घंटे कार्य सेवा एग्रीमेंट करके आठ से दस घंटे तक काम लिया जा रहा है. सेविकाएं वरीय पदाधिकारियों का आदेश पालन को मजबूर हैं. मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण का कार्य हो या जनगणना का. सरकार के सभी आदेश को सेविकाएं अनुपालन कर रहीं है. इसके बावजूद वेतन इतना कम क्यों दिया जा रहा है ? उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाएं जमीन से जुड़ी कार्यकर्ता हैं. वोट देने व दिलाने की क्षमता रखती हैं. सरकार हमारी अनदेखी कर रही है. सेविकाएं सरकार बदल देने की क्षमता रखती हैं. सभी सेविकाएं जल्द ही पटना पहुंच अपनी मांग के समर्थन में सरकार के समक्ष विरोध जतायेंगी. मौके पर सचिव चन्द्रावती देवी, फुल कुमारी, सुनिता कुमारी, मनीषा कुमारी, माया देवी, पूनम देवी, मोतीझारो देवी, लालसा देवी, उषा देवी, संध्या देवी, आरती देवी, कुंती देवी, नायडू देवी आदि सेविकाएं मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
