कल से जिले में शुरू होगा नामांकन, आरओ के पास कटेगी एनआर

10000 सामान्य वर्ग और पांच हजार रुपये एससी-एसटी उम्मीदवारों के लिए निर्धारित, सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक उम्मीदवार दाखिल कर सकते हैं नामांकन

By PANCHDEV KUMAR | October 11, 2025 9:16 PM

सासाराम नगर. जिले में विधानसभा चुनाव दूसरे चरण में होनेवाला है. सात विधानसभा सीटों पर होनेवाले चुनाव को लेकर 13 अक्त्तूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि अलग-अलग विधानसभा के लिए बनाये गये रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) के यहां एनआर कटेगी. उम्मीदवारों के लिए नामांकन दाखिल करने का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक तय किया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में शनिवार को उनके कार्यालय में बैठक हुई, जिसमें सभी निर्वाची और सहायक निर्वाची पदाधिकारी व उनके नामांकन कोषांग को नाम निर्देशन प्रपत्र भरने के संबंध में जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण के क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण के लिए अधिसूचना 13 अक्तूबर को निर्गत होनी है. अधिसूचना निर्गत होने के बाद कोई अभ्यर्थी व उसका प्रस्तावक निर्वाची पदाधिकारी या उनके द्वारा नामित सहायक निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है. 20 अक्तूबर तक दाखिल होगा नामांकन पत्र नामांकन पत्र एनआइए एक्ट में वर्णित अवकाश को छोड़कर 20 अक्तूबर तक दाखिल किया जा सकता है. नामांकन के लिए राशि भी निर्धारित कर दिया गया है. समान्य वर्ग के अभ्यर्थियों नामांकन के लिए 10 हजार रूपये व अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए पांच हजार रुपये देने होंगे. राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों का एक-एक प्रस्तावक व स्वतंत्र अभ्यर्थियों को 10-10 प्रस्तावक की आवश्यकता होगी. प्रस्तावक उसी विधानसभा का होना चाहिए, जिस विधानसभा के लिए नामांकन किया जा रहा है. अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना आवश्यक है. साथ ही अभ्यर्थी की आयु संवीक्षा की तिथि को कम से कम 25 वर्ष होना चाहिए. यदि अभ्यर्थी की पृष्ठभूमि अपराधिक है, तो उन्हें अपना अपराधिक चरित्र प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मिडिया में कम से कम तीन बार प्रकाशित करना अनिवार्य है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी व कोषांग के कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि नामांकन निर्वाचन प्रक्रिया का सबसे संवेदनशील भाग होता है, जिसके लिए सभी लोगों को नियमों की स्पष्ट जानकारी होनी चाहिए और सभी लोगों को नामांकन पत्र उपलब्ध कराते हुए स्वयं उसे भरने व कार्य में होने वाले कठिनाईयों का समाधान करने के लिए निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है