अधेड़ को अपराधियों ने मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

SASARAM NEWS.सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जयपुर में मंगलवार की रात करीब नौ बजे अपने दरवाजे पर बैठे एक अधेड़ की बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी. मृतक उक्त गांव निवासी गंगा सिंह का 50 वर्षीय पुत्र विक्रमा सिंह बताया जा रहा है.

By ANURAG SHARAN | July 30, 2025 5:25 PM

सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जयपुर गांव की घटना

घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण

सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जयपुर में मंगलवार की रात करीब नौ बजे अपने दरवाजे पर बैठे एक अधेड़ की बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी. मृतक उक्त गांव निवासी गंगा सिंह का 50 वर्षीय पुत्र विक्रमा सिंह बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार बिक्रमा सिंह अपने घर के दरवाजे पर मंगलवार की रात बैठे थे. इसी दौरान दो बाइक सवार अपराधी आये और उनके ऊपर गोलियां चला दी. एक गोली उनके सीने में लगी. घटना के अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. वहीं फायरिंग के बाद आसपास के लोग दौड़े. आनन-फानन में लोगों ने बिक्रमा सिंह को इलाज के लिए जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू कुमार बैभव ने पहुंच कर पीड़ित परिवार से पूछताछ करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी. इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. परिजनों ने अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है