दिव्यांग मतदाताओं को मिलेगी विशेष सुविधा, जिले के सभी 2692 बूथ होंगे भूतल पर
SASARAM NEWS.जिले में 9651 दृष्टि बाधित, 23720 चलित बाधित, 3995 श्रवण बाधित व अन्य श्रेणी के 8721 कुल 46087 पंजीकृत दिव्यांग मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए आगामी चुनाव को सुगम और समावेशी बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गयी हैं.
डीएमसीएइ की बैठक में चुनावी तैयारियों की समीक्षा, डीएम सह डीइओ ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
दी गयी सक्षम एप की जानकारी. इसके जरिए दिव्यांग पंजीकरण, संशोधन व सुविधाओं का कर सकते हैं अनुरोध
प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस.
जिले में 9651 दृष्टि बाधित, 23720 चलित बाधित, 3995 श्रवण बाधित व अन्य श्रेणी के 8721 कुल 46087 पंजीकृत दिव्यांग मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए आगामी चुनाव को सुगम और समावेशी बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गयी हैं. बुधवार को समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निगरानी समिति ऑन एक्सेसिबल इलेक्शन (डीएमसीएइ) की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी (डीएम) सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीइओ) उदिता सिंह ने की. बैठक में उन्होंने बताया कि जिले के सभी 2692 मतदान केंद्रों को भूतल पर स्थापित किया जायेगा, ताकि दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. डीएम सह डीइओ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक जुलाई 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में ऐसे सभी दिव्यांग मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित करें, जो अब तक पंजीकृत नहीं हो सके हैं. साथ ही, जो मतदाता अब तक स्वयं को दिव्यांग के रूप में चिह्नित नहीं करा पाए हैं, उनकी पहचान कर मार्किंग करायी जाए.
दिव्यांग मतदाता एप से मतदान दिवस पर मिलने वाली सेवाओं के लिए अनुरोध कर सकते हैं
डीएम सह डीइओ ने सक्षम एप के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इसके माध्यम से मतदाता न केवल अपने पंजीकरण में बदलाव, संशोधन या विलोपन कर सकते हैं, बल्कि मतदान केंद्र, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व सहायक पदाधिकारी की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही एप के जरिए दिव्यांगजन अपनी सुविधा के अनुरूप मतदान दिवस पर मिलने वाली सेवाओं के लिए अनुरोध, शिकायत व सुझाव भी दे सकते हैं. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान दिवस पर पिक एंड ड्रॉप सेवा, व्हीलचेयर, ब्रेल सुविधा, सहायक, रैम्प, शुद्ध पेयजल, विशेष शौचालय और ग्रीन चैनल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र से संबंधित सभी आवेदनों का त्वरित निपटारा करें. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, दिव्यांगजन सहायक निदेशक व उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
