Kaimur News : जिले की सात विस सीटों के लिए 13 से शुरू होगा नामांकन
चार विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार सासाराम में करेंगे नामांकन, अंतिम तिथि 20 अक्त्तूबर
सासाराम नगर. राज्य में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होनेवाला है. जिले के सात विधानसभा क्षेत्र 207 चेनारी (अजा), 208 सासाराम, 209 करहगर, 210 दिनारा, 211 नोखा, 212 डेहरी, 213 काराकाट विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन दूसरे चरण में होनेवाला है. इसके लिए गुरुवार को जिला प्रशासन ने नामांकन की तिथि की घोषणा कर दी. जिले के सभी विधानसभा के लिए 13 अक्त्तूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर हो जायेगी. नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्त्तूबर निर्धारित की गयी है. चार विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों का नामांकन सासाराम जिला मुख्यालय में होगा, जिनमें चेनारी विधानसभा के लिए उम्मीदवारों का नामांकन अपर समाहर्ता के कक्ष में, सासाराम विधानसभा के उम्मीदवारों का नामांकन अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में, करगहर विधानसभा के उम्मीदवारों का नामांकन भूमि उपसमाहर्ता के कार्यालय कक्ष में, नोखा विधानसभा के उम्मीदवारों का नामांकन पत्र उपविकास आयुक्त के कार्यालय कक्ष में भरा जायेगा. वहीं, दिनारा विधानसभा के उम्मीदवारों का नामांकन पत्र भूमि सुधार उप समाहर्ता, बिक्रमगंज के कार्यालय कक्ष और काराकाट विधानसभा के उम्मीदवारों का नामांकन पत्र अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज के कार्यालय कक्ष में भरा जायेगा. डेहरी विधानसभा के उम्मीदवारों का नामांकन पत्र अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी के कार्यालय कक्ष में भरा जायेगा. नाम निर्देशन कार्य को लेकर जिला प्रशासन ने नाम निर्देशन स्थल पर 22 दंडाधिकारी व 22 पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति किया है. नाम निर्देशन कार्य को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सुरक्षा व विधि व्यवस्था संधारण पर कड़ी निगरानी रखी जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
